Thursday, January 16, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : डिप्टी रेंजर गिरफ्तार, आदिवासी युवक से मारपीट और गाली-गलौज मामले...

              छत्तीसगढ़ : डिप्टी रेंजर गिरफ्तार, आदिवासी युवक से मारपीट और गाली-गलौज मामले में कार्रवाई, कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने जमकर की थी पिटाई

              मुंगेली: जिले में खुड़िया वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर प्रबल कुमार दुबे को एट्रोसिटी मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने ड्यूटी के दौरान एक आदिवासी की पिटाई की थी। इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने 10 मई को डिप्टी रेंजर को पीटा था। जिसमें शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट का केस दर्ज हुआ है। मामला अजाक थाना क्षेत्र का है।

              दरअसल, 24 नवंबर 2023 को सरगढ़ी में हाथी की करंट लगने से मौत हो गई थी। इस दौरान डिप्टी रेजर प्रबल कुमार दुबे (54) ने सरगढ़ी निवासी विसंभर सिंह को हिरासत में लेकर जमकर मारपीट की थी। वहीं, खुड़िया परिक्षेत्र के सलगी में दैनिक श्रमिक चचेड़ी निवासी भादूराम कोलाम (42) को डिप्टी रेंजर ने अपने निवास में बुलाकर जातिगत गाली-गलौज की।

              उस पर सब्बल से हमला किया था। इन दोनों मामले की शिकायत 24 अप्रैल को अजाक थाने में दर्ज कराई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। हालांकि उन्हें नोटिस जारी किया गया, लेकिन पुलिस डिप्टी रेंजर को फरार बता रही थी।

              डिप्टी रेंजर प्रबल कुमार दुबे।

              डिप्टी रेंजर प्रबल कुमार दुबे।

              डिप्टी रेंजर से ग्रामीणों ने भी की थी मारपीट

              10 मई को आक्रोशित ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर प्रबल दुबे को जमकर पीटा और सरगढ़ी से पीटते हुए खुड़िया पुलिस चौकी को सौंप दिया था। जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मामले में भादूराम कोलाम, नर्मदा काठले, कुंजबिहारी गोड़ सहित अन्य के खिलाफ FIR दर्ज किया गया था।

              पहले भी जेल जा चुके हैं डिप्टी रेंजर

              पीड़ित विसंभर सिंह ने जेल से छूटने के बाद 7 मई को अजाक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। अजाक थाना प्रभारी ज्ञानचंद भोसले ने बताया कि, डिप्टी रेंजर प्रबल कुमार दुबे, स्टाफ बजरंग और आशीष के खिलाफ एक्ट्रोसिटी एक्ट का केस दर्ज किया गया है। इससे पहले डिप्टी रेंजर एक और पुराने मामले में जेल जा चुका है।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular