कवर्धा: जिले के सहसपुर लोहारा ब्लाॅक के कोयलारी गांव में डायरिया का कहर से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा ग्रामीण बीमार हैं। बताया जा रहा है कि कुएं का दूषित पानी पीने के कारण ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी है। गांव के भाटापारा वार्ड- 1 से 3 के रहवासी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव में डायरिया का पहला केस 6 मई को आया था, जहां एक ही परिवार के 4 सदस्यों को उल्टी- दस्त थी। उसी दिन डायरिया के 7 प्रकरण सामने आए थे। इसके बाद रोज ही मरीज मिलने लगे। स्वास्थ्य विभाग ने गांव के ही हाईस्कूल में कैंप लगाया है, जहां बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा है।
बिसाहिन बाई लंबे समय से लकवाग्रस्त
बिसाहिन बाई पति अमीलाल (60) को गंभीर स्थिति में ग्राम सिंघनपुरी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। हालांकि, डॉक्टर्स का कहना है कि बिसाहिन बाई लंबे समय से लकवाग्रस्त थी। उसकी मौत डायरिया से नहीं हुई।
स्कूल में अस्थायी केंद्र, टेबल पर मरीजों का इलाज
बीते 6 दिन में डायरिया के 50 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। 6-7 मरीज सिंघनपुरी के निजी अस्पताल में, तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी 5- 6 मरीज इलाज के लिए भर्ती हैं। गांव के हाईस्कूल में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है, जहां रविवार को 17 मरीजों का इलाज किया जा रहा था। बेड की जगह टेबल पर मरीजों का इलाज हाे रहा है।
17 मरीजों का इलाज जारी
हाईस्कूल में बने स्वास्थ्य कैंप में रविवार को 17 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इनमें सुखरीदी साहू, दुर्गेश्वरी (13), संगीता (14), सरिता (16), रेशमी (11), राधिका (26), लक्की साहू (9), चांदनी (15), नेम सिंह (53), सुद्घू साहू (60), संजय मरकाम (22), यूमित साहू (4), पिमिका (9), सोखा लाल (40), गोहतरीन बाई (50), दयाबती (54) और रामकली साहू (45) शामिल है।
डायरिया के 3 मरीजों को किया रेफर
गंभीर स्थिति को देखते हुए पप्पू साहू, राधिका और रेशमी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारा रेफर किया गया है। डायरिया के चलते मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अलर्ट पर रखा गया है। मितानिनों की टीम घर- घर जाकर ग्रामीणों को ओआरएस घोल पिला रही हैं। वहीं सर्वे भी किया जा रहा है।
हर दूसरे घर में कुआं, उसी का पानी पीते हैं गांववाले
कोयलारी में कुएं का दूषित पानी पीने से डायरिया फैलना बताया जा रहा है। हर दूसरे घर में 1 कुआं है। गांव की कुल आबादी 2500 के लगभग है। 100 से ज्यादा घरों में कुएं हैं। इनमें से अधिकांश कुएं का उपयोग पेयजल के लिए किया जाता है।
हालांकि, 22 हैंडपंप भी हैं। उससे भी पीने का पानी जुटाते हैं। डायरिया फैलने के बाद पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग (पीएचई) ने जांच के लिए कुओं से पानी का सैंपल लिया है। वहीं सभी कुओं में क्लोरीन गोलियाें और ब्लीचिंग छिड़काव कराया है।
कचरों से नालियां जाम, पेयजल के चेंबर पर कूड़े का गड्ढा
गांव में उल्टी-दस्त फैलने को लेकर पंचायत की लापरवाही सामने आ रही है। यहां गंदे पानी की निकाली के लिए नाला है, जो कचरों से जाम पड़ा है। वर्षों से इसकी सफाई नहीं हुई है। सरपंच उत्तरा बाई छबिलाल साहू का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत घरों में पानी सप्लाई के लिए चेंबर बने हैं। मां कर्मा मंदर के पास चेंबर से लगा कूड़े का गड्ढा है, इससे भी घरेलू नलों में दूषित पानी सप्लाई होने की आशंका है।
15 कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
सीएमएचओ डॉ. बीएल राज, लोहारा बीएमओ डॉ. संजय खरसन ने शनिवार को गांव का जायजा लिया। कैंप में इलाज के लिए भर्ती मरीजों से बातचीत की। बताया कि स्वास्थ्य कैंप में मेडिकल ऑफिसर, आरएमए और सीएचओ समेत 15 कर्मचारियों की दो शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है, तो 24 घंटे तैनात हैं।
(Bureau Chief, Korba)