Friday, November 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : मर्सिडीज कार के चक्कर में डॉक्टर के साथ ठगी, आरोपियों...

छत्तीसगढ़ : मर्सिडीज कार के चक्कर में डॉक्टर के साथ ठगी, आरोपियों ने 48 लाख का लगाया चूना, पढ़िए कैसे जीजा-साले ने मिलकर ऐंठे रुपये

अंबिकापुर। मर्सिडीज कार खरीदने के चक्कर में छत्तीसगढ़ के एक डॉक्टर के साथ 48 लाख रुपए की ठगी हो गई। मुंबई के जीजा – साला ने मर्सिडीज कार उपलब्ध कराने का वादा कर उनसे किस्तों में 48 लाख रुपए ले लिए। अब दोनों ने फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

अंबिकापुर के चोपड़ापारा निवासी डॉ. अभिजीत जैन नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं। वे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पदस्थ हैं। शहर के ही एक अन्य डॉक्टर ने मर्सिडीज कार खरीदी थी। इसे देखकर डॉ. अभिजीत ने भी मर्सिडीज कार खरीदने का मन बनाया।

डॉ. अभिजीत ने उक्त डॉक्टर से बात करके कार बेचने वाले दोनों लोगों के मोबाइल नंबर ले लिए। डॉ. अभिजीत ने जैद खान और हफीजल रहमान (पता – शाप नंबर एक, उमंग उत्सव फेज दो, ठाकुर स्टेडियम, ठाकुर विलेज, कांदिवली (ईस्ट) मुंबई) से संपर्क किया।

ऐसे धोखे का शिकार होते गए डॉ. अभिजीत

  • दोनों आरोपियों ने डॉ. अभिजीत के मोबाइल पर मर्सिडीज कार की फोटो भेजी।
  • डॉ. अभिजीत को कार पसंद आई, जिसकी कीमत 48 लाख रुपए बताई गई।
  • यह घटनाक्रम साल 2020 का है। तब डॉ. ने 14.50 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
  • इसके बाद कार विक्रेताओं ने ड्राइवर के साथ एक मर्सिडीज कार अंबिकापुर भेजी।
  • हालांकि यह वह मर्सिडीज कार नहीं थी, जिसका सौदा डॉ. अभिजीत ने किया था।
  • फिर भी उन्होंने कार रख ली और ड्राइवर के हाथ 17.50 लाख रुपए भेज दिए।
  • कुछ दिन बाद डॉक्टर ने अपनी पसंद की कार के लिए फोन करना शुरू किया।
  • इस पर आरोपियों ने और पैसे मांगे। डॉ. ने 11 लाख रुपए और ट्रांसफर कर दिए।

अंबिकापुर तक आया आरोपी, लेकिन फिर धोखा देकर निकल गया

डॉ. अभिजीत के बार-बार बोलने पर आरोपी जैद खान 7 फरवरी 2021 को अंबिकापुर आया और दी गई कार को यह बोल कर ले गया कि आपकी पसंद की कार अपने ड्राइवर के साथ भेज देगा। इस दौरान उन्होंने शेष पांच लाख रुपये भी जैद को दे दिए।

इस तरह कुल 48 लाख रुपए वसूल करने के बाद वह कार लेकर अंबिकापुर से चला गया। इसके बाद से दोनों आरोपी संपर्क से बाहर हैं। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने जैद खान व हफीजल रहमान के विरुद्ध धारा 420, 34 के तहत प्राथमिकी की है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular