Friday, September 13, 2024
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: माकड़ी क्षेत्र के इंगरा पुलिया निर्माण से बड़ी आबादी को मिली...

Chhattisgarh: माकड़ी क्षेत्र के इंगरा पुलिया निर्माण से बड़ी आबादी को मिली सुगम आवागमन की सुविधा…

  • क्षेत्र के वाशिंदों को तहसील मुख्यालय तक आने-जाने में हो रही सहूलियत

कोण्डागांव: जिले के माकड़ी ब्लॉक अंतर्गत इंगरा में पुलिया मरम्मत पूर्ण होने से इस ईलाके के एक बड़ी आबादी को सुगम आवागमन की सुविधा मिल रही है। अब इस क्षेत्र के लोगों को तहसील मुख्यालय माकड़ी तक आने-जाने में काफी सहूलियत हो रही है। फरसगांव-रांधना-माकड़ी से एरला मार्ग पर इंगरा जिर्रापारा के समीप स्थित पाईप पुलिया जो 2005-06 में निर्मित था, इस वर्ष बारिश के दौरान लगातार अत्याधिक वर्षा के कारण यह पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया था। इसे मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा उक्त क्षेत्र में सुगम आवागमन सुनिश्चित करने हेतु तत्काल इस क्षतिग्रस्त पुलिया का मरम्मत किये जाने निर्देश दिये गये। इस पर उक्त पुलिया मरम्मत कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 20 लाख रूपए की स्वीकृति दी गयी और बारिश के बाद पुलिया मरम्मत कार्य शुरू करने सहित तेजी के साथ संचालित किया गया। वहीं पुलिया मरम्मत कार्य को तकनीकी मापदण्डों एवं गुणवत्ता के अनुरूप सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से मॉनिटरिंग किया गया। जिसके फलस्वरूप अब फरसगांव-रांधना-माकड़ी से एरला मुख्य मार्ग के उक्त इंगरा पुलिया मरम्मत कार्य को पूर्ण कर लिया गया है और क्षेत्रवासियों को सुगम आवागमन सुविधा मिलने पर ईलाके के लोगों में हर्ष व्याप्त है। उक्त इंगरा पुलिया मरम्मत कार्य की देखरेख करने वाले उप अभियंता आलोक ध्रुव बताते हैं कि माकड़ी तहसील मुख्यालय से पीढ़ापाल, उड़ीदगांव, इंगरा, हीरापुर, एरला ईत्यादि ग्रामों को सीधे जोड़ने  वाली इस मुख्य सड़क में इंगरा पुलिया मरम्मत पूर्ण करने सहित पुलिया के समीप 50 मीटर सड़क का पेंच रिपेयर भी किया गया है। इसके साथ उक्त मुख्य सड़क के समुचित संधारण के लिए पेंच रिनीवल का प्रस्ताव स्वीकृति हेतु भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular