Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : दुर्ग के नए SP जितेंद्र शुक्ला ने किया पदभार ग्रहण...

Chhattisgarh : दुर्ग के नए SP जितेंद्र शुक्ला ने किया पदभार ग्रहण …

  • बोले- बेसिक पुलिसिंग रहेगी प्राथमिकता, नशे के काले कारोबार पर होगी सख्त कार्रवाई

दुर्ग: जिले के नए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पहली बेसिक पुलिसिंग होगी। बेसिक पुलिसिंग के साथ नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज होगी। इस काले कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।

इसके साथ ही लगातार जिले में साइबर, उससे जुड़े अपराध और समस्याओं पर उनकी खास नजर रहेगी। दरअसल, पुराने एसपी रामगोपाल गर्ग को दुर्ग रेंज का प्रभारी आईजी बनाया गया है। उनकी जगह पर जितेंद्र शुक्ला को दुर्ग की कमान सौंपी गई है।

नए एसपी को बधाई देने पहुंचे अधिकारी

नए एसपी को बधाई देने पहुंचे अधिकारी

लोकसभा चुनाव को लेकर होगा खास ध्यान

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि लोकसभा चुनाव आने वाला है। इसके मद्देनजर जिले में बाहरी और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर उनकी पैनी नजर रहेगी। सभी थाना प्रभारियों और अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आईजी राम गोपाल गर्ग ने किया ज्वाइन

आईजी राम गोपाल गर्ग ने किया ज्वाइन

आईजी रामगोपाल गर्ग ने एक दिन पहले किया ज्वाइन

इधर, दुर्ग जिले के एसएसपी रामगोपाल गर्ग को प्रमोट कर दुर्ग संभाग के आईजी का प्रभार दिया गया है। उन्होंने सोमवार को दुर्ग आईजी बद्रीनारायण मीणा से दुर्ग आईजी का प्रभार ले लिया है। इसके बाद एसपी जितेंद्र शुक्ला ने एसपी का प्रभार लिया है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular