अंबिकापुर: अंबिकापुर के मायापुर चांदनी चौक पर बीमारी से पिता की मौत के बाद अंतिम संस्कार के बजाय दो बेटे संपत्ति बंटवारे को लेकर आपस में ही भिड़ गए। दोनों ने एक -दूसरे का सिर फोड़ दिया। पिता की अर्थी घर के आंगन में पड़ी थी और दोनों भाई थाने पहुंच गए। पुलिस की समझाइश के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार की तैयारी, विवाद के कारण हुई देरी।
बुधवार की रात शहर के मायापुर चांदनी चौक में एक बुजुर्ग की बीमारी से मौत हो गई थी। बुजुर्ग बड़े बेटे के साथ रहता था। गुरुवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाना था। गुरुवार की सुबह घर के बाहर अर्थी सजाई गई, लेकिन पिता का अंतिम संस्कार करने से पहले घर में विवाद हो गया। बुजुर्ग के दो पुत्र चंद्रदेव सोनी व विजय सोनी संपत्ति के बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक-दूसरे का सिर फोड़ दिया। यह देख मोहल्लेवासी भी अवाक रह गए।
दोनों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं माने। दोनों बेटे लहूलुहान हालत में थाने पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाइश दी कि पहले पिता का अंतिम संस्कार कर लो,शिकायत बाद में भी दर्ज हो जाएगी। अंबिकापुर कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने बताया कि समझाइश के बाद दोनों बेटे, पिता के अंतिम संस्कार के लिए घर चले गए थे। बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
(Bureau Chief, Korba)