Saturday, December 28, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : चरित्र शंका से तंग आकर प्रधानपाठिका ने लगा ली फांसी,...

              Chhattisgarh : चरित्र शंका से तंग आकर प्रधानपाठिका ने लगा ली फांसी, बार-बार टॉर्चर करने से परेशान थी, साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से झूली; सुबह लटकी मिली लाश

              JAGDALPUR: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक स्कूल की प्रधानपाठिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि उसके परिवार वाले उसके चरित्र पर शक करते थे। बार-बार उसे टॉर्चर करते थे, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। पूरा मामला परपा थाना क्षेत्र का है।

              मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानपाठिका ने घर में साड़ी का फंदा बनाया और पंखे से झूल गई।मृतिका का नाम कांति नागेश है, जो तोकापाल की रहने वाली थी।

              कुछ समय पहले ही पति की हुई थी मौत

              बुरुंगपाल स्कूल में प्रधान पाठिका के पद पर पदस्थ थी। मृतिका की मां ने पुलिस को बताया कि, कुछ समय पहले ही उसके पति का देहांत हुआ था, जिसके बाद से उसकी बड़ी मां बुकी और चचेरा भाई मुरलीधर के साथ हमेशा विवाद होता रहता था।

              चरित्र पर शंका करने से तंग थी शिक्षिका

              मां ने पुलिस से बताया कि ये लोग उसके चरित्र पर शक करते थे। जब भी इनके बीच विवाद होता था तो गलत शब्दों का प्रयोग किया करते थे। रोज-रोज की लड़ाई और चरित्र पर शंका करने से तंग आकर कांति ने सुसाइड कर लिया।

              पुलिस कर रही मामले की जांच

              मंगलवार की सुबह जब परिजन उसके कमरे के अंदर गए तो देखा कि उसकी लाश पंखे से झूल रही थी। साड़ी का फंदा बनाकर उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular