Wednesday, October 30, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : दुर्ग जिले में 3 जगहों पर लगी आग; प्लाईवुड वर्कशॉप,...

Chhattisgarh : दुर्ग जिले में 3 जगहों पर लगी आग; प्लाईवुड वर्कशॉप, चश्मे की दुकान और आलू-प्याज गोदाम शामिल, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

दुर्ग: जिले के भिलाई में शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक 3 अलग-अलग जगहों पर आग लगी है। अग्निशमन और आपातकालीन सेवा देने वाली टीम ने सभी आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि एक जगह से टीम आग बुझाकर वापस नहीं लौट पा रही थी और दूसरी जगह से मैसेज आ रहा था। उनकी टीम ने बिना रुके तीनों आग पर समय रहते काबू पाया है।

देर रात फर्नीचर दुकान में लगी आग।

देर रात फर्नीचर दुकान में लगी आग।

पहली घटना: शुक्रवार-शनिवार की रात 3.20 बजे सुपेला रावणभाटा के पास बसंत विश्वकर्मा की प्लाईवुड वर्कशॉप में आग लगी। यह फर्नीचर की दुकान घनी आवादी के पास है। दुकान में लकड़ी का सामान और कुछ केमिकल रखे होने की वजह से आग तेजी से फैल गई।

दमकल कर्मियों ने बिना समय गवाएं पानी और फोम की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन विभाग के मुताबिक फर्नीचर दुकान से लगे कई घर और कापी किताब की दुकानें हैं। यदि आग और फैलती, तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

दुकान के अंदर से एलपीजी सिलेंडर को बाहर लाते दमकल कर्मी

दुकान के अंदर से एलपीजी सिलेंडर को बाहर लाते दमकल कर्मी

दूसरी और तीसरी घटना: शनिवार सुबह 6.31 बजे सुपेला आकाश गंगा में नितिन वर्मा की टोपी-चश्मा बेल्ट और यू श्रीदर के आलू प्याज के गोदाम में आग लग गई। अग्निशमन अधिकारी ने अलग-अलग दमकल टीम रवाना किया। दोनों टीम ने समय रहते आग बूझा लिया।

आग के बीच घुसकर सिलेंडर को निकाला बाहर

आलू-प्याज के गोदाम में एलपीजी गैस सिलेंडर रखा हुआ था। दुकानदार ने बताया कि सिलेंडर भरे हुए हैं। टीम के जवानों ने बिना देरी किए दुकान के अंदर घुसकर सिलेंडर को बाहर निकाला। इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

आग लगने की वजह साफ नहीं

आग लगने की सूचना पर दुर्ग पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने पूछताछ कर आग लगने का कारण पता किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular