Friday, January 10, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : वन विभाग को मिले भालू के दो शावक, निप्पल से...

                  Chhattisgarh : वन विभाग को मिले भालू के दो शावक, निप्पल से पिला रहे हैं दूध, मादा भालू अपने बच्चों ​​​​​​​को नहीं आ रही लेने

                  मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: जिले के जनकपुर के वन परिक्षेत्र बहरासी के ग्राम पंचायत खडांखोह के पास दो छोटे-छोटे भालू के शावक मिले। भालू शावक की उम्र लगभग 1 महीने की बताई जा रही है।इन दोनों भालू के शावकों को बहरासी के नाका में रखा गया है, जहां इन भालू के शावकों को गाय का दूध पिलाया जा रहा है।

                  बहरासी वन परिक्षेत्र अधिकारी इंद्रभान पटेल ने बताया कि 8 फरवरी के सुबह वह फील्ड पर गए हुए थे, तभी रोड के किनारे जंगल में दो छोटे-छोटे भालू के शावक मिले। सुबह जंगल में जहां यह दोनों भालू के शावक मिले थे, वहीं सड़क के किनारे 8 तारीख की पूरी रात भालू के शावकों को छोड़ दिया गया था।

                  भालू के शावकों की निगरानी कर रहे हैं वनकर्मी

                  रेंजर ने बताया कि मादा भालू अपने शावकों ​​​​​​​को लेने आएगी यह देखते हुए भालू के शावकों से दूरी बना कर उनकी निगरानी वन कर्मी करते रहे। लेकिन इन नन्हे भालू के शावकों को लेने के लिए मादा भालू वापस नहीं लौटी।

                  मादा भालू शावकों लेने नहीं आ रही

                  मामले में रेंजर का कहना है कि इन छोटे-छोटे भालू के शावकों को जंगल में नहीं छोड़ा जा सकता, क्योंकि मादा भालू इन्हें लेने के लिए नहीं आ रही है। अन्य जंगली जानवरों से इन भालू के शावकों को नुकसान भी पहुंच सकती है। जब यह भालू कुछ बड़े हो जाएंगे तब उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार इन भालू के शावकों को छोड़ा जाएगा।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular