Thursday, September 18, 2025

छत्तीसगढ़ : रायपुर में गणेश पंडाल गिरा, बारिश के साथ तेज हवाओं के चलते हुआ हादसा, लेकिन गणेश प्रतिमा को नहीं पहुंचा कोई नुकसान; लोग बता रहे है चमत्कार

रायपुर। राजधानी रायपुर में दोपहर के बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज हवा के साथ जोरदार बारिश ने पूरे शहर को तर कर दिया। इस दौरान तेज हवा के चलते बूढ़ापारा इलाके में बना एक गणेश पंडाल टूट गया। हालांकि इसके बावजूद गणेश प्रतिमा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, समिति के कार्यकर्ता और आसपास मौजूद लोग इसे चमत्कार बता रहे है।

बता दें कि हादसे के बाद भारी भरकम गणेश पंडाल का भार पूरी तरह से गणेश की प्रतिमा पर आ गया, बावजूद इसके भगवान गणेश की मूर्ति ने पंडाल के भारी बोझ को थामे रखा और उसे पूरी तरह से नीचे नहीं गिराने दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत बचाव में जुट गई। मौके पर क्रेन की सहायता से पंडाल को दोबारा ठीक करने का कार्य किया जा रहा है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पौंसरी जलाशय और लखराम एनीकट के कार्यों के लिए 6.25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बिलासपुर की...

                                    KORBA : जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण कार्यों का करायें सत्यापन – कलेक्टर

                                    कलेक्टर ने ली पीएचई अंतर्गत कार्यों की समीक्षा बैठकसमूह...

                                    रायपुर : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश शासन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories