Tuesday, January 21, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : 13 साल की नाबालिग से गैंगरेप, सहेलियों के साथ शादी...

                  Chhattisgarh : 13 साल की नाबालिग से गैंगरेप, सहेलियों के साथ शादी से लौटते समय अपहरण कर वारदात, 2 नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

                  सरगुजा: जिले में शादी से लौट रही 13 साल की लड़की से 4 लोगों ने गैंगरेप किया है। वारदात के बाद आरोपी पीड़िता को बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने 2 नाबालिग समेत चोरों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

                  दरअसल, 9 जून की रात लड़की अपने सहेलियों के साथ शादी में गई थी। देर रात लौटते समय रास्ते में बाइक सवार आकाश टोप्पो और 16 वर्षीय किशोर ने उनका रास्ता रोक लिया। पीड़िता को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर अपने साथ जंगल में ले गए।

                  पुलिस गिरफ्त में गैंगरेप के आरोपी युवक

                  पुलिस गिरफ्त में गैंगरेप के आरोपी युवक

                  जंगल ले जाकर किया रेप, साथियों को भी बुलाया

                  जहां दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने फोन कर अपने साथी क्रिसमस टोप्पो और एक नाबालिग को भी बुला लिया। दोनों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर बालिका के साथ रेप किया। जिससे वो बेहोश हुई, तो आरोपी छोड़कर भाग निकले। उसकी सहेलियां डर गई थी, इसलिए किसी को जानकारी नहीं दी।

                  होश आया तो पहुंची घर, FIR दर्ज

                  10 जून को तड़के सुबह पीड़िता को होश आया, तो वो किसी तरह अकेले वापस अपने घर पहुंची। घटना से सहमी लाड़की ने किसी को भी घटना की जानकारी नहीं दी। उसे गुमसुम और सहमा देखकर मां ने पूछताछ की, तो पूरी आपबीती बताई। 12 जून को महिला थाने में FIR दर्ज कराई गई।

                  सभी आरोपी गिरफ्तार

                  एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि, घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी आकाश टोप्पो (21) निवासी रामनगर अंबिकापुर, क्रिसमस टोप्पो (20) निवासी कोरिमा अंबिकापुर और दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को कोर्ट में पेश कर दो आरोपी को जेल और नाबालिगों को बाल सुधार ग्रह भेज दिया गया है।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular