DURG: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बाइक सवार दंपती की गोद से गिरकर बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 4 साल की बच्ची गिरकर ट्रक के पहिए के नीचे चली गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पूरा मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक रियांशी के पेरेंट्स को भी चोटें आई है। बच्ची के परिजन भिलाई से रायपुर की ओर जा रहे थे। वह महाराष्ट्र के गोंदिया (थाना चीचगांव) के निवासी हैं।
ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई
पुलिस ने घायल लोकेश अलामी और पत्नी को रायपुर अस्पताल पहुंचाया है। नेशनल हाइवे 53 पर सुबह सुबह ये घटना घटी है। बाइक अनबैलेंस होने की वजह से बच्ची गिरकर ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर को पकड़ लिया है।
ट्रक और ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर जाम लग गया था। मौके पर पहुंची कुम्हारी पुलिस ने शव और घायलों को हटाकर यातायात व्यवस्था संभाली। वहीं पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर को पकड़ लिया है।
(Bureau Chief, Korba)