Wednesday, July 2, 2025

छत्तीसगढ़: लुका-छिपी खेल रही बच्ची कुएं में गिरी, डूबने से मौत, परिवार सदमे में

Balrampur: बलरामपुर में मोहल्ले के बच्चों के साथ लुका-छिपी खेल रही बच्ची कुएं में गिर गई। जिससे बच्ची की डूबने से मौत हो गई। देर शाम परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो बच्ची का शव कुएं में मिला। सोमवार को शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना कुसमी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, कुसमी के वार्ड क्रमांक-10 निवासी स्टांप वेंडर हीरा लाल कश्यप की बेटी सुप्रिया कश्यप (08) रविवार दोपहर बाद घर से निकली थी। वह मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ लुका-छिपी खेलने लगी। सुप्रिया के परिजन समेत मोहल्ले के लोग रामनवमी पर निकाली गई ध्वजा यात्रा में शामिल होने के लिए गए थे। जब परिजन वापस घर पहुंचे तो सुप्रिया नहीं मिली।

शाम को खोजबीन, कुएं में मिला शव

परिजनों ने यह सोचा कि, वह रामनवमी का मेला देखने चिरईपानी चली गई होगी। शाम करीब 6 बजे तक सुप्रिया घर नहीं लौटी तो परिजनों ने मोहल्ले में उसकी खोजबीन शुरू की। उसका कहीं पता नहीं चला। साथ खेल रहे बच्चों ने जानकारी दी कि वह उनके साथ लुका-छिपी खेल रही थी, फिर उसका पता नहीं चला।

परिजन उसे खोजते हुए रात 9 बजे मोहल्ले के बिंदे के घर पहुंचे तो बिंदे ने बताया कि, उसने कुएं में कुछ गिरने की आवाज सुनी थी। कुएं में लोहे का झग्गर डाला गया तो उसमें सुप्रिया का शव फंसकर ऊपर आया। सुप्रिया का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना पर कुसमी पुलिस मौके पर पहुंची। सुप्रिया को कुएं से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया गया।

डूबने से हुई मौत, परिजनों को सौंपा गया शव

पुलिस ने बालिका के शव का पोस्टमॉर्टम कराया। डॉक्टरों ने मौत का कारण पानी में डूबना बताया है। जिस कुएं में सुप्रिया गिरी थी, उसमें करीब 5 फीट पानी है। सुप्रिया के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। सुप्रिया नवीन प्राथमिक शाला बाजारपारा में कक्षा तीसरी की स्टूडेंट थी। बच्ची की मौत से परिजन सदमे में हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img