Friday, December 27, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद गर्लफ्रेंड फांसी पर झूली, मेला...

              Chhattisgarh : बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद गर्लफ्रेंड फांसी पर झूली, मेला नहीं ले जाने को लेकर हुआ विवाद; पेड़ से लटकी मिली लाश

              फांसी पर झूलता मिला युवती का शव

              सरगुजा: जिले के धौरपुर थाना अंतर्गत ग्राम चंद्रेश्वरपुर में प्रेमी से विवाद के बाद युवती ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। बीती रात प्रेमी-प्रेमिका में मेला नहीं ले जाने को लेकर विवाद हुआ था। मंगलवार सुबह युवती अपनी स्कूटी से प्रेमी के गांव पहुंची और फांसी पर झूल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

              जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के ग्राम बादा क्षेत्र की निवासी युवती रश्मि लकड़ा (22) का ग्राम चंद्रेश्वरपुर निवासी दिनेश (27) से प्रेमसंबंध था। 18 फरवरी को दिन में दो बजे बजे रश्मि ने दिनेश को फोन कर चारपारा में मेला दिखाने ले जाने के लिए कहा था। दिनेश ने उसे टालते हुए अगले दिन आने को कहा। 19 फरवरी की शाम रश्मि चंद्रेश्वरपुर पहुंची और दिनेश से विवाद करने लगी।

              सुबह गांव पहुंच पेड़ पर लगाई फांसी
              विवाद को लेकर दिनेश ने युवती के भाई को सूचना दी और उसे घर लौट जाने के लिए कहा। रात में युवती ने आक्रोशित होकर आम के पेड़ पर फांसी लगाने की कोशिश की। उसे प्रेमी ने रोक लिया। रात 10 बजे वह दिनेश का हाथ छुड़ाकर भाग गई। सुबह युवती का शव दिनेश के घर से 100 मीटर दूर कटहल के पेड़ पर फांसी पर झूलते मिला।

              किराना दुकान के पास खड़ी मिली स्कूटी
              घटना की सूचना पर धौरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। रश्मि लकड़ा ने सुबह अपनी स्कूटी बांटीडांड में एक किराना दुकान के पास खड़ी की दी और पैदल गागर नदी पार कर चंद्रेश्वरपुर ग्राम के मोहल्ले में पहुंची थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती का फोन नहीं मिला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular