Monday, February 3, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : ट्रक ने कुचला हेल्पर का पैर, फ्लाई ओवर में वाहन...

                  छत्तीसगढ़ : ट्रक ने कुचला हेल्पर का पैर, फ्लाई ओवर में वाहन खराब होने पर देखने उतरा था, दूसरे ट्रक की चपेट में आया

                  दुर्ग: जिले में पावर हाउस फ्लाई ओवर पर एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रक खराब होने पर देखने के लिए नीचे उतरे हेल्पर को दूसरे ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसका पैर कुचल गया। घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

                  जानकारी के मुताबिक, रीवा मध्यप्रदेश का रहने वाला सचिन गोस्वामी मंगलवार की रात ट्रक ड्राइवर के साथ नागपुर से ट्रक लेकर रायपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में पावर हाउस फ्लाई ओवर के ऊपर उसका ट्रक खराब हो गया। वो ट्रक को देखने के लिए नीचे उतरा।

                  इसी दौरान पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक चालक ने तत्काल 108 पर फोन कर जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एंबुलेंस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उसका इलाज जारी है। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular