Tuesday, July 1, 2025

छत्तीसगढ़: सक्ती में मानवता हुई शर्मसार, गर्लफ्रेंड से मिलने आए दलित युवक को रातभर पीटा, कुत्ते का बेल्ट पहनाया, बाल काटे, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया; 6 आरोपी गिरफ्तार

सक्ती: जिले में दलित युवक को नग्न कर रातभर पीटा। गले में कुत्ते का बेल्ट पहनाया, बाल काटे, शरीर में पिन और सुई चुभोई गई। इतना प्रताड़ित करने के बाद नग्न अवस्था में ही गांव में घुमाकर उसका वीडियो बनाया। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि युवक नाबालिग गर्लफ्रेंड से मिलने गया था। इस दौरान लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। पीटने के दौरान युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन उसे पानी भी नहीं दिया गया। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

वहीं मार खाने वाले युवक पर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में पॉक्सो एक्ट के तहत FIR हुई है।

ग्रामीण युवक को रात भर पीटने के बाद सुबह चौराहे पर ले गए फिर नग्न कर पीटा गया।

ग्रामीण युवक को रात भर पीटने के बाद सुबह चौराहे पर ले गए फिर नग्न कर पीटा गया।

बीच चौराहे पर ले गए और फिर नग्न कर पीटा

पुलिस के अनुसार, बासिन निवासी राहुल अंचल (22) 9 अप्रैल की रात बड़े रबेली पहुंचकर नाबालिग लड़की से बात कर रहा था। उसे बात करते हुए परिजनों ने देख लिया और वे भड़क गए। उन्होंने राहुल की रातभर पिटाई की। अगली सुबह उसे बीच चौराहे पर ले गए और फिर नग्न कर पीटा।

मारपीट से युवक को सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई है। युवक को इलाज के लिए मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने युवक को गंभीर हालत में रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

गांव में चबूतरे पर बिठाकर युवक को पीटा गया, युवक चीखता रहा लेकिन वहां मौजूद भीड़ में से किसी ने उसकी नहीं सुनी।

गांव में चबूतरे पर बिठाकर युवक को पीटा गया, युवक चीखता रहा लेकिन वहां मौजूद भीड़ में से किसी ने उसकी नहीं सुनी।

पुलिस ने ग्रामीणों से युवक को छुड़ाया

वारदात की जानकारी मिलते ही सक्ती SDOP पुलिस टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान ग्रामीण उसे छोड़ने को तैयार नहीं थे, लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को छुड़ाया। युवक लहूलुहान हालत में था। उसके शरीर से खून निकल रहा था।

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद युवक ने वारदात की शिकायत मालखरौदा थाने में दर्ज कराई। युवक की शिकायत पर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।

पुलिस ने युवक से मारपीट के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी अब भी फरार है।

पुलिस ने युवक से मारपीट के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी अब भी फरार है।

फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

सक्ती SDOP मनीष कुंवर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ BNS की गंभीर धाराओं सहित SC-ST एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वारदात के खिलाफ तत्काल एक्शन लिया गया। वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : #CGBusinessEasy एक्स पर देशभर में छाया, छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक पहल को जबरदस्त सराहना

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग-2 ने सोशल मीडिया पर अभूतपूर्व...

                              रायपुर : धरती आबा शिविरों में जनजाति समुदाय के लोगों के चेहरे में आई रौनक

                              प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव...

                              रायपुर : विशेष लेख : महतारी वंदन योजना – नारी सशक्तिकरण की नयी मिसाल

                              रायपुर (डॉ. दानेश्वरी संभाकर, सहायक संचालक): छत्तीसगढ़ की पावन...

                              KORBA : विगत वर्षों से कर्मचारियों के प्रकियाधीन जांच प्रकरणों को किया गया निराकृत

                              03 कर्मचारियों का  वेतनवृद्धि रोकते हुए विभागीय जांच किया...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img