Saturday, January 25, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : छत पर सो रहे थे पति-पत्नी, पहने हुए जेवर चोरी,...

                  छत्तीसगढ़ : छत पर सो रहे थे पति-पत्नी, पहने हुए जेवर चोरी, खाट पर रखा मोबाइल भी पार; अज्ञात चोर के खिलाफ FIR

                  दुर्ग: जिले के अंडा क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें छत पर सो रही एक महिला के कान से इयर रिंग और उंगली से अंगूठी चोरी हो गई। हैरानी की बात यह है कि महिला को इसकी भनक तक नहीं लगी। सूचना पर अंडा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

                  अंडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना जंजगिरी रोड ग्राम अण्डा निवासी गीतांजली जोशी के घर की है। मंगलवार की रात 10 बजे खाना खाकर गीतांजलि अपने पति कमलेश जोशी के साथ मकान की छत पर खाट बिछाकर सो गई थी।

                  इयर रिंग और अंगूठी चोरी

                  जब वह 3 बजे के करीब उठी तो महिला को चोरी का अहसास हुआ। इस दौरान उसे पता चला कि कान में पहने सोने के एक इयर रिंग और अंगूठी के साथ मोबाइल को भी चुरा ले गया।

                  महिला को पता ही नहीं चला

                  पुलिस के मुताबिक जब महिला सो रही थी, तो वह दीवार फांदकर छत पर पहुंचा होगा। फिर से छत से इयररिंग और अंगूठी लेकर उसी रास्ते से भागा होगा। मामले में शिकायत के बाद अपराध दर्ज कर लिया गया है।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular