Tuesday, July 1, 2025

छत्तीसगढ़ : पति ने जहर खाकर की आत्महत्या, पत्नी से विवाद के बाद उठाया कदम, 24 घंटे बाद पत्नी की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत; इलाके में सनसनी

रायगढ़। खरसिया में 35 वर्षीय युवक ने पत्नी से विवाद के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पति की मौत के बाद 24 घंटे के अंदर पत्नी की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मदनपुर के रहने वाले गजानंद श्रीवास की ये दूसरी पत्नी थी, दोनों शराब के आदी थे। मौत से पहले युवक ने नशे में अपनी दूसरी पत्नी के साथ मारपीट की थी। उसके बाद जहर सेवन कर लिया, जिसकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

युवक ने की थी दूसरी शादी

पुलिस पूछताछ में गजानंद की भाभी रुद्र कुमारी ने बताया कि गजानंद की पहली पत्नी 2-3 साल पहले अपने 3 बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। उसके बाद गजानंद शोभा निषाद को भगाकर ले आया था, पत्नी बनाकर रखा था। दोनों शराब पीने के आदी थे।

विवाद के बाद खाया जहर

रुद्र कुमारी ने बताया कि सोमवार को जब वह काम से लौटकर वापस आई, तब देखा कि गजानंद ,शोभा निषाद के साथ डगड़ा कर रहा था। कुछ देर बाद गजानंद उल्टी करने लगा, तब उसे खरसिया अस्पताल ले गए जहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान गजानंद की मौत हो गई।

युवक की मौत के बाद पत्नी की मौत

गजानंद की मौत के कुछ समय बाद ही उसकी दूसरी पत्नी शोभा निषाद के मौत की सूचना भी आई। महिला की संदिग्ध हालत में मौत के बाद खरसिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

                              मंत्रिपरिषद ने लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को दी मंजूरीरायपुर: मुख्यमंत्री...

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img