Thursday, October 9, 2025

छत्तीसगढ़ : पति ने पत्नी को मार डाला, बीच-बचाव करने आए ससुर पर भी चाकू से वार, एक साल से मायके में रह रही थी

दुर्ग: जिले में गुरुवार दोपहर को पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी है। जबकि ससुर गंभीर रूप से घायल है। वो पत्नी को लेने के लिए ससुराल आया था। लेकिन विवाद होने पर हमला कर दिया। घटना नेवई थाना क्षेत्र के मरोदा की है।

जानकारी के मुताबिक, दल्ली राजहरा निवासी साइमन मसीह सुबह ट्रेन से अपनी पत्नी प्रेरणा मसीह (31) और बच्चे को लेने ससुराल पहुंचा था। पत्नी से घर वापस चलने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि अचानक आरोपी साइमन ने पत्नी प्रेरणा पर चाकू से वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी साइमन मसीह।

आरोपी साइमन मसीह।

पास्टर ससुर को भी मारा चाकू

बेटी प्रेरणा की आवाज सुनकर जब पिता सैमुएल तांडी (65) वहां पहुंचे और बीच-बचाव का प्रयास किया, तो साइमन ने ससुर पर भी चाकू से हमला कर दिया। जिससे सैमुएल भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल सैमुएल पास्टर है। जिसे इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया है।

साल भर से अलग रह रहे थे पति-पत्नी

पुलिस ने बताया कि साइमन मसीह और प्रेरणा मसीह दल्ली राजहरा में रहते थे। दोनों का एक बच्चा भी है। साइमन कुछ काम धाम नहीं करता था, शराब के नशे में धुत रहता था। जिससे परेशान होकर पत्नी अपने बच्चे को लेकर मायके मरोदा आ गई थी। सालभर से वह अपने मायके में ही रह रही थी।

आरोपी की तलाश जारी

इस मामले में भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया है। आगे की जांच जारी है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : 144 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त

                                    रायपुर: बलौदाबाजार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा...

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री आवास से दशोदा को सिर्फ घर नहीं, खुशियों का संसार मिला

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जीवन में खुशियों की...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories