Thursday, September 18, 2025

Chhattisgarh : रायपुर में चरित्र संदेह में पति ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद फांसी के फंदे पर लटककर की खुदकुशी

  • पति ने बेरहमी से की पत्नी की हत्या, पहले सब्बल से मारा नहीं मरी तो घोट दिया गला

RAIPUR: रायपुर में चरित्र संदेह पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति भरत साहू ने भी खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कबीर नगर थाना क्षेत्र के सोंनडोंगरी की है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पति अपनी पत्नी से आए दिन मारपीट करता था। शनिवार रात पति पत्नी के बीच चरित्र पर शक के चलते विवाद हुआ।

आरोपी मृतक भरत लाल साहू ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार और फिर खुद घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची कर जांच में जुट गई है। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि घटना की वजह चरित्र पर संदेह और पारिवारिक विवाद के बताई जा रही है।

फंदे में लटका भरत साहू का शव।

फंदे में लटका भरत साहू का शव।

फल बेचने का काम करता था आरोपी

थाना प्रभारी श्रुति सिंह ने बताया कि मृतक भरत लाल साहू फल बेचने का काम करता था और उसका परिवार के साथ सोनडोंगरी में रहता है। आज सुबह 7 बजे परिवार के लोगो ने थाने में जानकारी दी थी। वही इस मामले पर दोनो शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

डॉक्टर की रिपोर्ट आने बाद ही चीजें स्पष्ट होगी। अरोपी का पूरा परिवार एक साथ रहता है। परिवार में बेटा बहू के साथ उनकी एक बेटी है जो मानिसक रूप से विक्षिप्त है। दो बेटे और है जो बाहर रहते है। जब कल रात घटना हुई तब बहु और बेटा दूसरे कमरे में थे। सुबह के समय के जब उनका बेटा सोकर उठा तो देखा कि उसने अपने माता पिता का शव देखा ।

पिता की लाश फंदे पर और मां को लहूलुहान हालत में देखने पर जानकारी अपने पड़ोसियों और पुलिस को दी। पुलिस इस मामले में जां​​​​​​​च में जुट गई है।



                                    Hot this week

                                    KORBA : गौधाम संचालन हेतु आवेदन 30 सितंबर तक आमंत्रित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में गौधाम संचालन हेतु...

                                    रायपुर : राजभवन में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

                                    रायपुर: राजभवन में आज विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories