Saturday, April 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: देश के बड़े होटलों में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए जाएंगे छत्तीसगढ़...

CG: देश के बड़े होटलों में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए जाएंगे छत्तीसगढ़ आईएचएम के छात्र…

  • हास्पिटैलिटी के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्टार रैंकिंग होटलों में मिलेगा रोजगार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट,  उपरवारा नवा रायपुर को डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स के संचालन हेतु नेशनल काउंसिल फार होटल मैनेजमेंट परिषद (NCHMCT) द्वारा 09 सितंबर 2020 को मान्यता प्रदान की गयी थी । इस इंस्टीट्यूट में डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स संचालित हैं। वर्तमान में इस इंस्टीट्यूट में लगभग 160 छात्र अध्ययनरत हैं। इंस्टीट्यूट में 03 वर्षीय डिग्री कोर्स में अध्ययनरत छात्रों को पहली बार गोवा, उदयपुर, जयपुर के राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न होटलों में 04 माह के इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग हेतु भेजा जा रहा है। आईएचएम की प्राचार्य श्रीमती रेखा शुक्ला से मिली जानकारी के अनुसार छात्रों को प्रशिक्षण के साथ-साथ आने-जाने, भोजन, आवास, लाण्ड्री की निःशुल्क सुविधा एवं उन्हें स्टाइपेंड  भी प्राप्त होगा।  गौरतलब है कि इंस्टीट्यूट का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ राज्य के शिक्षित युवाओं को अन्य राज्यों के युवाओं के साथ हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान कर देश-प्रदेश के स्टार रैकिंग होटलों में रोजगार उपलब्ध कराना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular