Tuesday, July 15, 2025

छत्तीसगढ़: रायपुर में 3 दिसंबर को होगा इंडिया Vs दक्षिण अफ्रीका मैच, 2 साल बाद मिला वन-डे इंटरनेशनल मैच की मेजबानी का मौका, क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर

रायपुर: छत्तीसगढ़ को दूसरी बार वन-डे इंटरनेशनल मैच की मेजबानी का मौका मिला है। 2 साल पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच वन-डे खेला गया था, जो रायपुर में खेला गया पहला वन-डे था। अब एक बार फिर विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार क्रिकेटर रायपुर में चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे।

वहीं एक साल पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच भी खेला गया था। इस तरह छत्तीसगढ़ को तीसरे इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिली है। रायपुर में 3 दिसंबर 2025 को क्रिकेट वन-डे मैच होगा। BCCI ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच का शेड्यूल जारी कर दिया है।

नवंबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ODI सीरीज की शुरुआत होगी। एक मैच रांची, एक मैच रायपुर में और बाकी के मुकाबले विशाखापट्टनम और कटक जैसे शहरों में होंगे।

ये खिलाड़ी आ सकते हैं रायपुर

भारतीय टीम के रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

दक्षिण अफ्रिका के टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, कॉर्बिन बॉश रायपुर आ सकते हैं।

अफ्रीकन टीम आएगी रायपुर। रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह मैदान में भारत से भिड़ेगी।

अफ्रीकन टीम आएगी रायपुर। रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह मैदान में भारत से भिड़ेगी।

रायपुर का क्रिकेट स्टेडियम भारत में तीसरा सबसे बड़ा

दर्शक क्षमता के अनुसार भारत में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, गुजरात (1.10 लाख), ईडन गार्डन, कोलकाता (68 हजार) के बाद शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम तीसरा बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।इस स्टेडियम में 65,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

रायपुर के इस स्टेडियम में होगा मैच।

रायपुर के इस स्टेडियम में होगा मैच।

रायपुर में 2013 में IPL के 2 मैच खेले गए थे

रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह मैदान में साल 2013 में IPL के 2 मैच खेले गए थे। इसके अलावा साल 2015 में दूसरी बार IPL के मैच हुए। 2016 में घरेलू रणजी ट्राफी के मैच खेले गए थे। इसके अलावा मुश्ताक अली टी-20 और टी-20 चैलेंजर ट्राफी के मैच भी खेले गए हैं।

रोड सेफ्टी और इंडिया मास्टर्स लीग क्रिकेट यहां खेला जा चुका है। स्टेडियम का नाम शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में 1857 के युद्ध में भारतीय स्वतंत्रता का नेतृत्व कर एक क्रांतिकारी की भूमिका निभाई थी।

जनवरी 2023, जब पहली बार टीम इंडिया रायपुर आई थी, तब की तस्वीर।

जनवरी 2023, जब पहली बार टीम इंडिया रायपुर आई थी, तब की तस्वीर।

IPL 2025 के बाद भारत का शेड्यूल

IPL 2025 के समापन के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट खेले जाने हैं। उसके बाद भारत को बांग्लादेशी दौरे पर भी जाना है। वहीं सितंबर में टी20 एशिया कप खेला जाएगा।

एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज टीम 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत आएगी, ये दोनों मैच मोहाली और कोलकाता में खेले जा सकते हैं।

रायपुर में हुए पिछले वन-डे मैच में एक बच्चा रोहित शर्मा से यूं मिला था।

रायपुर में हुए पिछले वन-डे मैच में एक बच्चा रोहित शर्मा से यूं मिला था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी जीत

21 जनवरी, 2023 को रायपुर में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वन-डे मैच खेला गया था। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ये मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया था।

रायपुर के शहीद वीर नरायण सिंह स्टेडियम पर भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम 34.3 ओवर में 108 रन ऑलआउट हो गई। मैच में भारत के लिए शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

कप्तान रोहित शर्मा ( 51 रन) अपना 48वां वनडे अर्धशतक रायपुर में इसी मैच में जड़ा था।

रायपुर में खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने अपने वन-डे करियर का 48वां अर्धशतक लगाया था।

रायपुर में खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने अपने वन-डे करियर का 48वां अर्धशतक लगाया था।

ये थी प्लेइंग 11-

भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, हैनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, लोकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टेकनर।


                              Hot this week

                              रायपुर : झींगा पालन में नया अध्याय लिख रहा है सुकमा जिला

                              5 ग्राम पंचायतों में चयनित तालाबों में होगा झींगा...

                              रायपुर : बिहान योजना से महिलाएं बन रही आर्थिक रूप से सशक्त

                              लखपति दीदी श्रीमती कुसुम साहू बनीं आत्मनिर्भरता की मिसालरायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img