Friday, December 27, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh JOB News : छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, 24...

              Chhattisgarh JOB News : छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, 24 फरवरी को जॉब फेयर का आयोजन, 2000 से ज्यादा लोगों को मिलेगी नौकरी, 20 कंपनियां देंगी 3 लाख रुपए तक का पैकेज; पढ़िए पूरी खबर

              DURG: दुर्ग के युवाओं के लिए भिलाई में जॉब फेयर का आयोजन किया गया है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर संचालित ’सृजन’ रोजगार अभियान और संकल्प परियोजना के अंतर्गत जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।

              यह जॉब फेयर संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आर-2 में 24 फरवरी को सुबह 9 बजे से किया जाएगा। इसमें पॉलीटेक्निक और आईटीआई पास आउट और फाइनल इयर के युवा इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट bit.ly/placementcamp2024 पर देख सकते हैं।

              इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

              इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9229111555/666 पर संपर्क कर सकते हैं। रूंगटा कॉलेज के प्रतिनिधि अमित तम्हानकर ने बताया जा रहा है कि इस जॉब फेयर में करीब 20 कंपनियां 2000 से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगी।

              3 लाख तक की मिलेगी नौकरी

              रूंगटा कॉलेज के प्रतिनिधि अमित तम्हानकर ने बताया कि जिन्हें 1.8 लाख से 3 लाख तक के पैकेज दिए जाएंगे। उत्कृष्ट छात्रों को कंपनी अलग पैकेज भी दे सकती है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular