Wednesday, July 2, 2025

छत्तीसगढ़ : लव, सेक्स और ब्लैकमेलिंग.. पहले शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, फिर अश्लील वीडियो बनाकर 5 लाख से ज्यादा ऐंठे

बिलासपुर। युवती से लव, सेक्स और ब्लैकमेल का मामला सामने आया है. दरअसल, बिलासपुर से मैसूर घूमने गई युवती से युवक की दोस्ती हो गई. इसके बाद युवक उसके शहर पहुंचा और युवती को शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया. फिर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से 5 लाख 22 हजार रूपये ऐंठ लिए. मामले की शिकायत युवती ने पुलिस से की. जिसपर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है.

तारबाहर क्षेत्र की रहने वाली युवती जुलाई 2023 में मैसूर घूमने गई थी. जहां होटल के रिसेप्शनिस्ट बरेली (यूपी) निवासी अमित तिवारी से उसकी जान पहचान हो गई. मैसूर लौटने के बाद अमित ने युवती से इंस्टाग्राम में दोस्ती कर ली और फिर दोनों के बीच में प्रेम संबंध हो गया. इसके बाद युवती से मिलने अमित बिलासपुर आया और तारबाहर क्षेत्र के एक होटल में उसे मिलने के लिए बुलाया. जहां शादी करने का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाया. इस दौरान आरोपी युवक ने अश्लील वीडियो बना लिया.

उसके बाद वीडियो युवती को भेजकर पैसे की मांग करने लगा. आरोपी युवक ने युवती को ब्लैकमेल कर उससे 5 लाख 22 हजार 860 रूपये की वसूली कर ली. इस बीच बीते शनिवार को युवक शहर आया और युवती से पैसे की मांग कर मिलने के लिए बुला रहा था. तभी युवती ने मामले की रिपोर्ट लिखाई और पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिस पर पुलिस ने आरोपी अमित तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई कर रही है.


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img