Thursday, December 26, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : महतारी वंदन योजना, आवेदन के पहले दिन ही सर्वर फेल,...

              Chhattisgarh : महतारी वंदन योजना, आवेदन के पहले दिन ही सर्वर फेल, कई जिलों में कर्मचारियों ने ऑफलाइन भरे फार्म…

              रायपुर: छत्तीसगढ़ में 5 फरवरी से महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरना शुरू हुआ। पहले दिन ही 33 जिलों में कई जगह लोड बढ़ने से सर्वर डाउन हो गया। जिसके कारण कर्मचारी ऑफलाइन फॉर्म भरते दिखे। हालांकि इसके बाद भी 1 लाख 80 हजार आवेदन पहले दिन भरे गए।

              सरकार के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने ऑनलाइन पोर्टल बना है और उसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग को मिली है। सर्वर डाउन होने से ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र, वार्ड पार्षद कार्यालय और चॉइस सेंटर संचालक और आवेदनकर्ता जूझते दिखे।

              ऑफलाइन फार्म भरने के लिए लाइन में लगी महिलाएं।

              ऑनलाइन फॉर्म ना भरने के कारण पूर्व निर्देश के मुताबिक, आवेदनकर्ताओं को फॉर्म ऑफलाइन भराया गया। सर्वर में दिक्कत आने की समस्या पर दैनिक भास्कर की टीम ने अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि, तकनीकी समस्या को दूर करने की कोशिश की जा रही है।

              रायपुर में ऑप्शनल दस्तावेजों के इस्तेमाल से भरे गए फॉर्म

              रायपुर के घड़ी चौक स्थित चॉइस सेंटर में सुबह 10 बजे से ही बड़ी संख्या में महिलाएं अपने परिजनों के साथ पहुंची थी। चॉइस सेंटर संचालक के अनुसार जानकारी के अभाव में आरंग की महिलाएं वहां के राशन कार्ड को फॉर्म में अटैच करवा रही थी।

              बड़ी संख्या में महिलाओं ने मैरिज सर्टिफिकेट नहीं होने की भी बात कही। इसके बाद शपथ पत्र लेकर उनकी समस्या का समाधान किया गया। चॉइस सेंटर संचालक के अनुसार, इसके लिए अधिकारियों को पहले पूरी जानकारी देनी चाहिए थी।

              चॉइस सेंटर में महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाने पहुंची आवेदनकर्ता।

              चॉइस सेंटर में महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाने पहुंची आवेदनकर्ता।

              निराश लौटना पड़ा महिलाओं को, गिनती के फॉर्म भरे

              सरगुजा संभाग में महतारी वंदन योजना फॉर्म भरने के पहले दिन गिनती के फार्म आंगनबाडी केंद्रों में पहुंचे थे। फॉर्म भराने को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग की कोई तैयारी नहीं हुई थी। वहीं ऑनलाइन फॉर्म का पोर्टल ही नहीं खुला।

              महिलाएं सैकड़ों की संख्या में चॉइस सेंटर में पहुंची, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। सोमवार को संभाग के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं को फॉर्म भरने की ट्रेनिंग दोपहर को बाद अधिकारियों ने दी। सरगुजा संभाग के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर एवं एमसीबी में भी पहले दिन गिनती के ही फॉर्म भरे जा सके।

              सरगुजा संभाग में आंगनबाड़ी कर्मियों को फॉर्म भरने की ट्रेनिंग दी गई।

              सरगुजा संभाग में आंगनबाड़ी कर्मियों को फॉर्म भरने की ट्रेनिंग दी गई।

              बिलासपुर में परिजनों को लेकर पहुंची महिलाएं

              बिलासपुर में महतारी वंदन योजना का आवदेन जमा करने के लिए महिलाएं अपने परिजनों के साथ पहुंची। फॉर्म भरने से पहले महिलाएं फॉर्म भरने के दौरान लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी लेती हुई दिखी।

              फॉर्म भराने अपने पति के साथ पहुंची महिला देवती साहू ने बताया, कि मेरा खाता नहीं है। फॉर्म भर रहे कर्मचारियों ने खाता खुलाने और फॉर्म में लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी दी है। दस्तावेज पूरा करके जल्द फॉर्म भरवाऊंगी।

              बिलासपुर में महतारी वंदन योजना का फॉर्म लेने के लिए महिलाओं के साथ उनके परिजन भी लाइन में लगे हुए।

              बिलासपुर में महतारी वंदन योजना का फॉर्म लेने के लिए महिलाओं के साथ उनके परिजन भी लाइन में लगे हुए।

              दुर्ग में ऑफलाइन फॉर्म भरा गया

              जिले में महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाने के लिए सुबह से महिलाएं पहुंची हुई थी। महिलाओं ने बताया, कि उनका फॉर्म निशुल्क भरा जा रहा है। ऑनलाइन फॉर्म भरने में दिक्कत हो रही थी, तो कर्मी ऑफलाइन फॉर्म भर रहे हैं।

              आंगनबाडी और चॉइस सेंटर में मौजूद कर्मियों के अनुसार ऑफलाइन फॉर्म काे सर्वर ठीक होने के बाद ऑनलाइन भरा जाएगा।

              दुर्ग में योजना के का फार्म जांच करती महिलाकर्मी।

              दुर्ग में योजना के का फार्म जांच करती महिलाकर्मी।

              इस तरह करें आवेदन

              महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी), बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से आवेदन किया जा सकता है।

              आवेदन पत्र भरने की पूरी प्रक्रिया मुफ्त होगी। आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय और जिले की ओर से आयोजित विशेष कैंप में उपलब्ध होंगे। आवेदन देने के बाद आवेदन की प्री प्रिंटेड पावती दी जाएगी। यह पावती पोर्टल एप से सीधे SMS के माध्यम से भी हितग्राही को प्राप्त होगी।

              जिलाकुल आवेदनअपलोड किए गए आवेदन
              बालोद32260
              सारंगगढ़-बिलाईगढ़166563
              बलौदा बाजार5230
              मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर16540
              बलरामपुर7835
              मोहला-मानपुर-चौकी9551
              बस्तर125030
              खैरागढ़-छुईखदान-गंडई15920
              बेमेतरा38630
              बीजापुर7100
              बिलासपुर93290
              दंतेवाड़ा39800
              धमतरी36821
              दुर्ग139970
              सक्ती18850
              जीपीएम46050
              गरियाबंद37230
              जांजगीर201860
              जशपुर56370
              कांकेर12360
              कवर्धा57960
              सूरजपुर135880
              सुकमा15920
              सरगुजा10890
              कोंडागांव57960
              कोरबा51010
              कोरिया20350
              महासमुंद70400
              मुंगेली32631
              नारायणपुर4060
              रायगढ़15300
              रायपुर131550
              राजनांदगांव84030

              इन दस्तावेजों की मदद से किया जाएगा आवेदन

              • सत्यापित पासपोर्ट साइज फोटो
              • निवास प्रमाण पत्र
              • राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र दस्तावेज
              • स्वयं का और पति का आधार कार्ड
              • स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड
              • विवाह का प्रमाण पत्र/ आवेदनकर्ता का शपथ पत्र
              • विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
              • परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी, वार्ड, ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र
              • जन्म प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं/ 12वीं की अंकसूची/ स्थानांतरण प्रमाण पत्र/ पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र/ ड्राइविंग लाइसेंस
              • पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति
              • स्व-घोषणा पत्र/ शपथ पत्र
              महतारी वंदन योजना के तहत इस तरह का फॉर्म ऑफलाइन भरवाया जा रहा है आवेदनकर्ताओं से।

              महतारी वंदन योजना के तहत इस तरह का फॉर्म ऑफलाइन भरवाया जा रहा है आवेदनकर्ताओं से।

              इन लोगों को नहीं मिलेगा योजना का फायदा

              • महतारी वंदन योजना के तहत जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो, वो लोग पात्र नहीं होंगे।
              • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार/ राज्य सरकार के सरकारी विभाग/ उपक्रम/ मंडल/ स्थानीय निकाय में कर्मचारी
              • स्थायी/ अस्थायी/ संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग/ द्वितीय वर्ग/ तृतीय वर्ग के अधिकारी, कर्मचारी
              • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान/ भूतपूर्व सांसद/ विधायक/ परिवार का कोई भी सदस्य बोर्ड/ निगम/ मंडल के वर्तमान/ पूर्व अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष

              20 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन, आपत्ति 25 फरवरी तक

              महतारी वंदन योजना के तहत 5 फरवरी 2024 को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन का पंजीयन शुरू होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी 2024 हैं। अंतिम सूची 21 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी। अंतिम सूची पर आपत्ति 21 से 25 फरवरी 2024 तक की जा सकती है। आपत्ति आने पर इसका निराकरण 26 से 29 फरवरी 2024 तक होगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च 2024 को होगा जिसके बाद स्वीकृति पत्र जारी होगा। इसी महीने से पात्र महिला हितग्राहियों को राशि का अंतरण किया जाएगा।

              फर्जी लिंक से सावधान रहने का निर्देश

              महिला बाल विकास विभाग ने महतारी वंदन योजना में आवेदन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे फर्जी लिंक से महिलाओं को सावधान रहने की अपील की है। विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए विभाग द्वारा www.mahtarivandan.cgstate.gov.in और मोबाइल ऐप जारी किया गया है, इस लिंक और एप्प पर महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। आवेदन के लिए किसी भी तरीके का शुल्क नही देना है। इसके अलावा महिलाएं अपने इलाके के आगंनबाडी़ केन्द्र, ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) और वार्ड प्रभारी से संपर्क कर उनके लॉगिन यूजर आईडी से आवेदन कर सकती है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular