मृतक माटा कश्यप।
दंतेवाड़ा: जिले में एक नाबालिग बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि शख्स ने अपनी पत्नी से शराब मांगी थी। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो रहा था, तभी बेटा आया और कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला। पूरा मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग बेटे को पुलिस ने गांव से पकड़ लिया। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया है।
महुआ शराब को लेकर विवाद में हत्या
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक हिड़पाल गांव के रहने वाले माटा कश्यप (45) 23 फरवरी की रात अपनी पत्नी के साथ घर पर ही आग जलाकर बैठा हुआ था। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को कहा कि, मुझे महुआ शराब पीना है, शराब दे दो।
गाली-गलौज की आवाज सुनकर बाहर निकला बेटा
इस दौरान पत्नी ने उसे शराब देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर इन दोनों के बीच में विवाद शुरू हो गया। गाली-गलौज की आवाज सुनकर नाबालिग बेटा घर से बाहर निकाला और पिता को झगड़ा न करने की समझाइश दी, लेकिन पिता नहीं माना।
र घर में रखे कुल्हाड़ी से अपने पिता को मारा
मां-पिता के बीच बढ़ते विवाद को देख नाबालिग बेटा गुस्से से लाल हो गया और घर में रखे कुल्हाड़ी से अपने पिता पर वार कर दिया। बेटे ने अपने पिता को कुल्हाड़ी से कंधा, पीठ समेत शरीर के अन्य जगह पर वारकर मार डाला।
पुलिस ने किया मामले का खुलासा
इसके बाद परिजनों ने खुद ही इस मामले की जानकारी बारसूर पुलिस को दी। वहीं 24 फरवरी को पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया। इसे न्यायिक रिमांड पर बाल सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस ने आज 25 फरवरी को मामले का खुलासा किया है।
(Bureau Chief, Korba)