Sunday, August 3, 2025

छत्तीसगढ़: प्रदेश में 5 जून से पहले मानसून पहुंचने की संभावना; रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा समेत 11 जिलों में बिजली गिरने की आशंका, यलो अलर्ट जारी

रायपुर: देश में शनिवार को मानसून ने दस्तक दे दी है। छत्तीसगढ़ में मानसून के 5 जून से पहले पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा समेत 11 जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई है।

वहीं शनिवार को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिला। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री रहा।

प्रदेश के जिलों में अधिकतम तापमान की स्थिति।

प्रदेश के जिलों में अधिकतम तापमान की स्थिति।

रायपुर में सुबह से ही हल्के बादल छाए

रायपुर में शनिवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे शहर का मौसम पूरी तरह बदल गया है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी ने माहौल को खुशनुमा बना दिया है। हालांकि दोपहर बाद मौसम साफ हो गया।

मौसम विभाग के अनुसार रायपुर में आज भी बारिश के आसार हैं। आज दिन का तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। रायपुर में सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए हैं।

शनिवार को रायपुर-दुर्ग समेत कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

शनिवार को रायपुर-दुर्ग समेत कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

यहां बारिश हुई

पिछले 24 घंटों में अंबिकापुर, मोहला, देवभोग में 30 मिमी, खरगांव, बेलरगांव, मारी बंगला देवरी, गरियाबंद में 20 मिमी और भानुप्रतापपुर, कुकरेल, मैनपुर, लटोरी, कोटाडोल में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बारिश के कारण तापमान में गिरावट

पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण दिन के तापमान में बड़ी गिरावट आई है। रायपुर में दिन का तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम है। इसी तरह बिलासपुर में दिन का तापमान सामान्य से 8 डिग्री कम, दुर्ग में 11.2 डिग्री कम है।

साथ ही अंबिकापुर में 7.3 डिग्री और जगदलपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 5 डिग्री कम है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।

अब जानिए, आज किस जिले में कितनी बारिश होगी

मौसम विभाग के मुताबिक आज कोरिया , बिलासपुर , कोरबा में मध्यम भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज चमक के साथ बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

बिलासपुर में शनिवार को जोरदार बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

बिलासपुर में शनिवार को जोरदार बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

  • इन जिलों में बारिश की संभावना
  • मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, मोहला–मानुपर, राजनांदगांव, खैरागढ़, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, शक्ति, रायगढ़, सारंगढ़, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर–चांपा, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गौरेला, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर।
  • इन 7 जिलों में बारिश के चांस
  • कांकेर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर।

गरज-चमक, बिजली और ओला गिरने के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

  • गड़गड़ाहट सुनने के बाद घर के अंदर जाए या सुरक्षित पक्के आश्रय में रहें ।
  • अगर कोई आश्रय उपलब्ध नहीं है तो तुरंत उखडू बैठ जाएं।
  • पेड़ों के नीचे न ठहरें।
  • बिजली लाइन से दूर रहें।
  • इलेक्ट्रानिक उपकरणों का उपयोग न करें।

                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img