Friday, December 27, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : गूगल में मारने का तरीका देखकर की गर्लफ्रेंड की हत्या, पहले...

              Chhattisgarh : गूगल में मारने का तरीका देखकर की गर्लफ्रेंड की हत्या, पहले जंगल में ले गया, फिर संबंध बनाया; चुनरी से गला घोंटकर टांगी लाश

              छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में गर्लफ्रेंड को मार डाला बॉयफ्रेंड।

              Kondagaon: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है लड़के की शादी कहीं और तय हो गई थी, तो लड़की शादी के लिए दबाव बना रही थी। ऐसे में लड़के ने रास्ते से हटाने की साजिश रची। गूगल में मारने का तरीका और बचने के बारे में सर्च किया। पूरा मामला माकड़ी थाना क्षेत्र का है।

              मिली जानकारी के मुताबिक पिता ने 16 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि कुरलुबहार गई थी, लेकिन वह लौटी नहीं। उसके सहेलियों से भी पूछताछ की गई, लेकिन वह मिली नहीं। पिता ने 16 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई।

              शादी से आ गई, लेकिन घर नहीं गई

              उन्होंने बताया कि कुरलुबहार गई थी, लेकिन वह लौटी नहीं। उसके सहेलियों से भी पूछताछ की गई, तो पता चला की वह चचेरे भाई महेश के बाइक पर बैठकर 10.30 बजे वापस आ गई थी। पिता ने बताया कि वह घर नहीं पहुंची।

              फांसी पर लटकी हुई लाश मिली

              इसी बीच पता चला कि बेटी की 18 फरवरी को फांसी पर लटकी हुई लाश मिली है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।पोस्टमॉर्टम में पता चला की गला दबाकर हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई।

              ओडिशा में लग गई थी प्रेमी की शादी

              पुलिस ने टेक्नीकल इनपुट के आधार पर कुरलूबहा निवासी आरोपी लखीचंद मरकाम (24) को हिरासत में लिया। आरोपी ने बताया कि लड़की से अप्रैल 2023 से प्रेम संबंध चल रहा था। शादी करने का वादा कर शारीरिक संबंध बनाता रहा, लेकिन ओडिशा में शादी लगने की वजह से प्रेमिका भी शादी करने का दबाव बनाने लगी।

              प्रेमिका को मारने की रची साजिश

              इससे वह गुस्से में आ गया और रास्ते से हटाने के लिए मारने की साजिश रची। 16 फरवरी को दोपहर 2 बजे के आसपास अपने मोबाइल से इंसान को मारने की दवा टाइप कर जानकारी ली। साथ ही मर्डर से बचने का तरीका भी खोजा। लड़की अपनी सहेली की शादी में आई थी, जहां से वह रात को 10 बजे अपने चचेरे भाई के साथ वापस गांव आ गई।

              चुनरी से गला घोंटकर की हत्या

              प्रेमी ने बताया कि उसका भाई वापस शादी में चला गया, लेकिन वह अपने घर नहीं गई। आरोपी को फोन कर मिलने बुलाई। आरोपी लखीचंद बाइक से लड़की को भूसरकली जंगल लेकर गया। वहां शारीरिक संबंध बनाया और उसके ही चुनरी से गला घोंटकर लाश को पेड़ पर लटका दी।

              कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

              पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाइक को भी जब्त कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जटी हुई है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular