Tuesday, September 16, 2025

छत्तीसगढ़ : नव नियुक्त राज्यपाल रामेन डेका रायपुर पहुंचे, पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ किया गया भव्य स्वागत, CM साय समेत मंत्रियों ने की अगुवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त राज्यपाल रामेन डेका रायपुर पहुंच चुके है। आज राज्यपाल डेका के स्वागत के लिए नवीन स्टेट हैंगर में भव्य तैयारियां की गई थीं। स्वागत समारोह में राउत नाचा, पंथी नृत्य, सुआ नृत्य और अन्य आदिवासी नृत्यों के माध्यम से राज्यपाल का स्वागत किया गया।

इस भव्य स्वागत में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी, रामविचार नेताम, लक्ष्मी रजवाड़े, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, और टंकराम वर्मा समेत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक संदीप साहू और रायपुर महापौर एजाज भी शामिल हुए।

विकास की गति को आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता रहेगी – राज्यपाल डेका

राज्यपाल रामेन डेका ने अपने स्वागत समारोह के बाद प्रेस से बात करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हमारा लक्ष्य है कि हम केंद्र और राज्य सरकार के बीच एक मजबूत कड़ी का काम करें और विकास की गति को तेज करें। मैं आश्वस्त करता हूं कि मैं छत्तीसगढ़ के विकास के लिए निरंतर काम करूंगा और राज्य की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाऊंगा।”

राज्यपाल ने यह भी कहा कि “छत्तीसगढ़ एक उभरता हुआ राज्य है और विकास की राह पर अग्रसर है। हमारा काम केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय बनाए रखना और विकास की गति को तेज करना है। छत्तीसगढ़ खनिज और संस्कृति के मामले में संपन्न है और असम और छत्तीसगढ़ के बीच संबंधों को भी बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है।”

जब राज्यपाल की भूमिका के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि “मैं अब भाजपा का सदस्य नहीं हूँ। मैंने भाजपा पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अब एक संवैधानिक पद पर कार्यरत रहूंगा। इसलिए, मुझे संविधान और सरकारी नियमों का पालन करना और उनका मार्गदर्शन करना होगा।”

लंबित आरक्षण मामलों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि “आरक्षण पर अभी चर्चा करना जल्दबाजी होगी। वर्तमान में विकास हमारी मुख्य प्राथमिकता होगी।”



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना : सोलर पैनल स्थापना को लेकर लोगों में उत्साह

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण अंचलों में...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories