Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : रायपुर के सरकारी अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में नर्स का...

Chhattisgarh : रायपुर के सरकारी अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में नर्स का डांस, मशीन पर बैठकर बनाई रील, इधर मरीज करते रहें दवाइयों का इंतजार; प्रबंधन ने तीनों को हटाया

RAIPUR: रायपुर के DKS सुपर स्पेशियल्टी सरकारी अस्पताल में नर्स डांस कर रही हैं। ड्यूटी के समय सोशल मीडिया पर इतराते हुए रील्स बना रही हैं। मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया पर रील्स देख रही हैं। सोमवार को एक ऐसे ही केस के सामने आने से अस्पताल की किरकिरी हुई है। अब काम के वक्त डांस करने वाली तीन नर्स पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया है।

दरअसल ये सारा बवाल सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए डांस वीडियो की शिकायत से जुड़ा है। शिकायत के बाद पता चला कि अस्पताल में नर्स एमरजेंसी सर्विस छोड़ नाचने-वीडियो बनाने में समय बिता रहीं हैं। शिकायत के साथ वीडियो भी अस्पताल के बड़े अधिकारियों तक पहुंचा। इसमें वाय दिस कोलावेरी डी गीत पर नर्स डांस कर रही हैं।

इन नर्सेस पर कार्रवाई।

इन नर्सेस पर कार्रवाई।

ये नर्स एक मेडिकल मशीन पर बैठी हैं, जहां जांच के लिए मरीज को लाया जाता है उसपर बैठक ये डांस कर रही हैं। एक और वीडियो में देखा गया कि पैरों की चप्पल, नेल पेंट, हाथ के मेडिकल ग्लब्स, इंजेक्शन में लगने वाली दवाएं लेकर ये नर्सेस वीडियो बना रहीं हैं। बैकग्राउंड में गीत बज रहा है फिरता रहूं दरबदर मिलता नहीं तेरा निशां। जब ये वीडियो बन रहा होगा जरूर किसी मरीज का परिजन इन नर्सेस को दरबदर ढूंढ रहा होगा।

मशीन पर बैठकर डांस।

मशीन पर बैठकर डांस।

इनपर कार्रवाई
पता चला कि नर्सेस एक दो दिन बल्कि करीब-करीब हर रोज सोशल मीडिया पर अपने लटके-झटकों के वीडियोज पोस्ट कर रहीं थीं। DKS अस्पताल प्रबंधन के पास जब वीडियो पहुंचे तो इसे अनुशासन हीनता का मामला माना गया। प्रबंधन ने वीडियो में दिख रहीं दैनिक वेतनभोगी स्टाफ नर्स पुष्पा साहू, तेजकुमारी साहू और तृप्ति दासर को हटा दिया है। हॉस्पिटल की अधीक्षक डॉक्टर शिप्रा शर्मा ने बताया कि अस्पताल में इमरजेंसी सर्विस में इस तरह से वीडियो बनाना और वायरल करना गलत है. हमने तीनों नर्सों पर कार्रवाई की है।

पैरों के वीडियो।

पैरों के वीडियो।

दवाओं के साथ डांस।

दवाओं के साथ डांस।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular