Sunday, July 13, 2025

छत्तीसगढ़ : शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण, तुमसे ही शादी करूंगा कहकर युवक 6 साल तक बनाता रहा संबंध, फिर कर दिया इनकार

अंबिकापुर: तुमसे ही शादी करूंगा कहकर एक युवक ने युवती से प्यार करने का नाटक किया। इसके बाद 6 साल तक उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती इस भरोसे में थी कि युवक उससे शादी जरूर करेगा। इसी बीच पिछले महीने युवक ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। इससे क्षुब्ध युवती ने मामले की रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी अंतर्गत ग्राम राजकिशोरनगर सिरकी परसापारा निवासी राजलाल राजवाड़े (27) की वर्ष 2018 में एक युवती से जान-पहचान हुई। फिर युवक ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बातचीत करने लगा।

इसी बीच उसने युवती के सामने अपने प्यार कर इजहार किया। उसने युवती से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। युवती भी उससे प्यार करने लगी थी, इस वजह से उसकी बातों में आकर उसने भी भरोसा कर लिया।

Girl raped

इसके बाद मई 2018 से वह युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा। 28 जून को अचानक युवक ने पीडि़ता से शादी करने से इनकार कर दिया।

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

शादी से इनकार करने से पूर्व कई बार युवती ने उससे शादी करने की बात कही, लेकिन युवक टालमटोल करता रहा। इससे क्षुब्ध युवती ने मामले की रिपोर्ट महिला थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी जयलाल राजवाड़े को गिरफ्तार कर जेल दाखिल भेज दिया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img