बलौदाबाजार: जिले में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में 13 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मल्दा से तुरतुरिया माता दर्शन करने गए थे। घर लौटते वक्त टेमरी ग्राम के पास पिकअप पलटी है। पूरा मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप में लगभग 30 लोग सवार थे। 13 घायलों में 6 लोगों को गंभीर चोट आई हैं, जिन्हें बलौदाबाजार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बलि देकर लौट रहे थे घर
दरअसल, मलदा गांव के केवट परिवार के लोग रविवार सुबह 5 बजे तुरतुरिया में मनोकामना पूर्ण होने पर पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। इसके बाद वहां बकरे की बलि भी चढ़ाई। बलि देकर दोपहर 3 बजे घर लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।
13 घायल, 6 को गंभीर चोट
कसडोल अस्पताल के डॉ. रवि अजगल्ले ने बताया कि सड़क हादसे में घायल 13 में 6 की हालत गंभीर थी, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। बाकी लोगों का इलाज चल रहा है। घायलों में सहोदरी बाई कैवर्त, गोल बाई, कुसुम, दिलेश्वरी, लीला, गायत्री बाई, राजाराम, लोकेश कुमार, मिलन बाई, गंगा बाई, सोन बाई सहित अन्य शामिल हैं।
ड्राइवर की लापरवाही से पलटी गाड़ी
कसडोल थाना के एएसआई एम एन बंजारे ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से गाड़ी पलटी है। मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
(Bureau Chief, Korba)