Thursday, October 31, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 7 सदस्यों को दबोचा,...

छत्तीसगढ़ : पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 7 सदस्यों को दबोचा, MP-UP से किया गिरफ्तार, 500 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालने के बाद मिली सफलता; 52 लाख की ज्वेलरी भी जब्त

बिलासपुर: रायपुर और बिलासपुर समेत 6 जिलों के ज्वेलरी दुकानों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय बसोर गिरोह के 7 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साइबर सेल टीम ने की टीम ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने और सात दिन तक कैंप करने के बाद मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के अलग-अलग जिलों से इनको पकड़ा गया।

इनके पास से 52 लाख का सामान जब्त किया गया है। वारदात से पहले ये पहले रेकी करते थे। बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरोह ने रायपुर, जांजगीर-चाम्पा, बालोद, बलौदाबाजार, अम्बिकापुर व बिलासपुर जिले के सीपत व चकरभाठा में सोने-चांदी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश के सिंगरौली के रहने वाले हैं।

ये आरोपी गिरफ्तार: लालमन उर्फ बडका (54), रामधीन बसोर (56), सियाराम बसोर (51), लालजी उर्फ किनका बसोर (35), राजेन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डा (37), मनीष सोनी (30), अमित सिंह (33)।

गिरोह तक ऐसी पहुंची पुलिस

आईजी ने बताया, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एसपी रजनेश सिंह निर्देशन में एसीसीयू की स्पेशल टीम गठित ने एमपी के सिंगरौली, बैढन, सरई, बरगवा, लामादीह, बांधा, उज्जैनी, देवरी और यूपी के मिर्जापुर, बनारस, जौनपुर में कैंप किया। टेक्निकल इनपुट के आधार पर संदिग्धों की पहचान के बाद उनके शरीर के टैटू/गोदना निशान से पुलिस अंतरराज्यीय गिरोह तक पहुंची।

ये सामान जब्त

पकड़े गए आरोपियों से 33 किग्रा चांदी के जेवर, चांदी की सिल्ली, 125 ग्राम सोने के जेवर, 4 लाख रुपए नकदी, चोरी में इस्तेमाल कार, एक बाइक, 6 मोबाइल जब्त किए गए हैं।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular