Thursday, September 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: समीक्षा बैठक: बागबाहरा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महासमुन्द जिले के खल्लारी विधानसभा...

Chhattisgarh: समीक्षा बैठक: बागबाहरा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महासमुन्द जिले के खल्लारी विधानसभा के बागबाहरा रेस्ट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं…

रायपुर: देखें झलकियाँ…

  • उन्होंने नरवा, गौठान, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क आदि सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देने की बात कही।
  • उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना पर चर्चा की और कहा कि जो परिवार छूट गए हैं उनका सर्वे कराएं।
  • मुख्यमंत्री ने नरवा कार्यक्रम को गति देने एवं इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
  • उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी आम लोगों को होनी चाहिए।
  • मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जिले में नरवा प्रोजेक्ट की स्थिति की जानकारी ली, इस पर सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि ज़िले में 54 प्रोजेक्ट हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि नरवा विकास में तेज़ी से काम करें और इसकी उपयोगिता भी बताएं।
  • उन्होंने दलहन, तिलहन फसलों को बढ़ावा देने की भी बात कही।
  • उन्होंने नल-जल योजना के प्रोजेक्ट पूरे होने की जानकारी ली और कहा कि क्वालिटी में गड़बड़ी न हो। पूरे प्रोजेक्ट का लोकार्पण करें।
  • उन्होंने कहा कि गोबर खरीदी नहीं होने की शिकायत मिली है, ऐसा न हो, नियमित खरीदी करें। 
  • गौठान में वर्मी कम्पोस्ट में मिट्टी मिलने की शिकायत है, इसे दूर करें। खाद में मिट्टी की शिकायत नहीं आनी चाहिए, गुणवत्ता से समझौता न करें।
  • मुख्यमंत्री के पूछने पर ऑनलाइन रिपोर्ट में दैनिक खरीदी की जानकारी सीईओ ने दी।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि पैरा न जले, लोगों को पैरा जलने से होने वाले नुकसान के बारे में बताएं। उन्होंने पैरा दान अभियान की जानकारी भी ली
  • मुख्यमंत्री ने गांजा और अवैध शराब की शिकायत मिलने की बात बताते हुए पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
  • एग्रीकल्चर में नकली दवा मिलने की शिकायत पर जांच के निर्देश दिए।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी हॉस्पिटल को रेफर सेंटर न बनाएं, उन्होंने कहा स्वास्थ्य-किडनी की भी शिकायत आ रही है। मुख्यमंत्री ने दवाई की उपलब्धता की जानकारी भी ली।
  • ग्राम चुरकी में पानी में फ्लोराइड की शिकायत के समाधान करने के निर्देश दिए।
  • जिला शिक्षा अधिकारी को टीचर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि भेंट मुलाकात के दौरान जर्जर भवन की भी शिकायत मिली है, फंड रिलीज करने के निर्देश।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की शिकायत नहीं आनी चाहिए। स्थानांतरित कर्मचारियों को रिलीव ना करने की शिकायत आयी है, इसे दूर करें।
  • अधिकारी-कर्मचारी अपनी ड्यूटी अच्छी तरह और जिम्मेदारी से करें।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
 प्रेसवार्ता : बागबाहरा
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular