Sunday, February 2, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : हाईवे पर चलती बाइक में कपल का रोमांस, जशपुर SP...

                  Chhattisgarh : हाईवे पर चलती बाइक में कपल का रोमांस, जशपुर SP ने कार से दौड़ाकर जोड़े को पकड़ा, झारखंड से कुनकुरी घूमने आए थे

                  JASHPUR: जशपुर में NH-43 पर चलती बाइक पर प्रेमी जोड़ा रोमांस करने में मशगूल था। इस बात से बेखबर की सड़क पर न सिर्फ आम लोग उनकी ऐसी शर्मनाक हरकत नोटिस कर रहे हैं, बल्कि पीछे आ रही गाड़ी में बैठे जिले के एसपी शशि मोहन सिंह भी उनकी करतूत देख रहे हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है।

                  वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठी लड़की, लड़के को कसकर पकड़कर बैठी है। फिल्मी अंदाज में रोमांस करते हुए सड़क पर दोनों मौज मस्ती करते दिख रहे हैं। इन पर SP शशि मोहन सिंह की नजर पड़ी तो दोनों भागने लगे। पुलिस अधीक्षक ने अपनी कार से दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद बाइक सवार के खिलाफ चालान काटा गया।

                  जशपुर में NH-43 पर SP शशि मोहन सिंह ने स्टंट करते प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ा।

                  जशपुर में NH-43 पर SP शशि मोहन सिंह ने स्टंट करते प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ा।

                  स्पोर्टस बाइक पर खतरनाक रोमांटिक स्टंट

                  जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को झारखंड के सिमडेगा जिले के गोमाला का रहने वाला विनय साय (20) अपनी 18 साल की गर्लफ्रेंड के साथ स्पोर्टस बाइक पर सवार होकर खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी कर रहा था। नेशनल हाईवे-43 पर कुनकुरी की ओर जा रहे थे, इसी दौरान उसी तरफ जा रहे एसपी शशि मोहन सिंह की नजर उन पड़ गई।

                  जशपुर में NH-43 पर चलती बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठकर रोमांस।

                  जशपुर में NH-43 पर चलती बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठकर रोमांस।

                  पुलिस ने काटा 500 रुपए का चालान

                  दोनों एसपी की कार देखकर भाग रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने कार से पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद कुनकुरी पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंपा। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 179(2) के तहत 500 रुपए का चालान भी काटा गया।

                  जशपुर में NH-43 पर चलती बाइक पर कपल का रोमांस और स्टंटबाजी करने का वीडियो।

                  जशपुर में NH-43 पर चलती बाइक पर कपल का रोमांस और स्टंटबाजी करने का वीडियो।

                  लड़की को फ्यूल टैंक पर बैठाकर रोमांस

                  पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि वह कुनकुरी से जशपुर की ओर आ रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक प्रेमी युगल खतरनाक तरीके से NH-43 पर स्टंट (रोमांस) कर रहा था। युवक ने गर्लफ्रेंड को बाइक की फ्यूल टंकी पर बैठाकर अपनी ओर चेहरा मोड़ कर बैठा रखा था।

                  जशपुर SP शशि मोहन सिंह ने कपल को रोककर उन्हें चलती बाइक में स्टंट करने से रोका।

                  जशपुर SP शशि मोहन सिंह ने कपल को रोककर उन्हें चलती बाइक में स्टंट करने से रोका।

                  झारखंड के सिमडेगा से छत्तीसगढ़ आया था कपल

                  उन्होंने बताया कि प्रेमी युगल झारखंड के सिमडेगा से छत्तीसगढ़ के कुनकुरी स्थित मायाली डैम घूमने आया था। लेकिन जिस तरीके से दोनों ने हरकत की वो कानून के हिसाब तो गलत है ही नैतिक रूप से भी ठीक नही है। इसलिए युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एसपी ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को इस तरह से हाई स्पीड बाइक देकर स्टंटबाजी करने से रोकें।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular