Tuesday, January 14, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : संदीप बग्गा सुसाइड केस... धमकियों से तंग आकर जान दी,...

              Chhattisgarh : संदीप बग्गा सुसाइड केस… धमकियों से तंग आकर जान दी, 3 दिन अस्पताल में रहा, पूछताछ करने नहीं पहुंची पुलिस; महादेव-ऐप से जुड़े दोस्त को दिए थे लाखों

              RAIPUR: रायपुर के रहने वाले कारोबारी संदीप बग्गा ने महादेव सट्टा ऐप से जुड़े लोगों से मिल रही धमकियों से तंग आकर खुदकुशी कर ली। संदीप ने 9 मई को कीटनाशक पीकर सुसाइड अटेम्प्ट किया था। इसके बाद वह राजधानी रायपुर के ही एक अस्पताल में 3 दिनों तक भर्ती रहा।

              हाईप्रोफाइल इस केस से जुड़े लोगों के नाम सुसाइड नोट में होने के बाद भी मामला 2 पुलिस थानों के बीच लटका रहा और उससे पूछताछ तक नहीं हुई। इसके बाद 11 मई को संदीप की मौत के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शंकर नगर सेक्टर-2 का है।

              संदीप बग्गा के घर में मिले कथित सुसाइड नोट के मुताबिक उसने नितेश मित्तल नाम के शख्स को 13 से 15 लाख रुपए दिए थे। अपने रुपए वापस मांगने पर उसे लगातार धमकी मिल रही थी। इससे परेशान होकर ही संदीप ने अपनी जान दी। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर नितेश मित्तल खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।

              कारोबारी संदीप बग्गा का सुसाइड अटैम्प्ट के बाद रायपुरा के निजी अस्पताल में इलाज चलता रहा।

              कारोबारी संदीप बग्गा का सुसाइड अटैम्प्ट के बाद रायपुरा के निजी अस्पताल में इलाज चलता रहा।

              सुसाइड नोट में लिखा है नितेश मित्तल का नाम

              संदीप बग्गा ने जब कीटनाशक पीकर सुसाइड अटेम्प्ट किया, तब परिवार वाले उसे आसपास के अस्पताल ना ले जाकर शंकर नगर से काफी दूर रायपुरा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ले गए। संदीप के भाई प्रदीप ने बताया कि पहले उन्हें नहीं मालूम था कि संदीप ने कीटनाशक पीया है।

              अस्पताल ले जाने के बाद जब डॉक्टर्स ने इस तरह की आशंका जताई तब उन्होंने संदीप के कमरे में जाकर देखा। जहां कीटनाशक की बोतल और बेड पर संदीप का लिखा कथित सुसाइड नोट मिला था।

              संदीप बग्गा का लिखा हुआ कथित सुसाइड नोट, जिसके आधार पर पुलिस ने नितेश मित्तल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

              संदीप बग्गा का लिखा हुआ कथित सुसाइड नोट, जिसके आधार पर पुलिस ने नितेश मित्तल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

              पैसे मांगने पर संदीप को धमकाता था नितेश

              इस सुसाइड नोट में महादेव ऐप, लोटस बुक और रेड्डी बुक से जुड़े नितेश मित्तल/गुप्ता का नाम लिखा हुआ है। जिसने 13 से 15 लाख रुपए 10 दिन में लौटाने के नाम पर संदीप से लिए थे। लेकिन रकम लौटाने की बजाय नितेश उसे अलग-अलग नंबरों से कॉल करके धमकाने लगा। इससे तंग आकर खुदकुशी करने की बात संदीप ने सुसाइड नोट में लिखी है।

              नितेश से संदीप की पुरानी जान पहचान

              महादेव सट्टा और इस तरह के दूसरे सट्टा ऐप से जुड़े नितेश मित्तल की संदीप बग्गा से पुरानी जान पहचान थी। प्रदीप ने बताया कि कई बार नितेश मित्तल उसके भाई संदीप को देर रात घर छोड़ने भी आता था। इस समय तक महादेव सट्टा ऐप जैसे कामों से उसके जुड़े होने या दोनों के लेन-देन की जानकारी उन्हें नहीं थी।

              संदीप के संग पत्नी रानू की तस्वीरें कमरे की दीवारों पर लगी हैं।

              संदीप के संग पत्नी रानू की तस्वीरें कमरे की दीवारों पर लगी हैं।

              साल भर पहले पत्नी ने भी किया था सुसाइड

              संदीप के भाई प्रदीप बग्गा ने बताया कि 19 मई 2023 को संदीप की पत्नी रानू ने भी खुदकुशी कर ली थी। प्रदीप के मुताबिक मां नहीं बन पाने की वजह से रानू डिप्रेशन में थी और उसने फांसी लगाकर जान दे दी। इसके बाद मायके वालों ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप संदीप और प्रदीप पर लगाया था।

              दोनों ही रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद रहे और 2 महीने पहले ही 11 मार्च को कोर्ट से मामले में बरी होकर दोनों बाहर आए थे।

              प्रदीप का कहना है कि वे दोनों जेल में थे तब रानू के मायके वालों ने उसके खाते से ढाई से 3 लाख रुपए निकाल लिए थे। पत्नी की खुदकुशी के बाद संदीप इस बात को लेकर भी तनाव में था कि उसकी पत्नी के खाते से पैसे निकाल लिए गए और कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसकी शिकायत थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक की गई थी।

              यूज्ड व्हीकल की खरीदी-बिक्री का कारोबार करता था संदीप। अब भी घर के बाहर कई गाड़ियां खड़ी हैं।

              यूज्ड व्हीकल की खरीदी-बिक्री का कारोबार करता था संदीप। अब भी घर के बाहर कई गाड़ियां खड़ी हैं।

              पुरानी गाड़ियों की खरीदी-बिक्री के कारोबार से जुड़ा था संदीप

              प्रदीप का कहना है कि संदीप पुरानी गाड़ियों की खरीदी-बिक्री के कारोबार से जुड़ा हुआ था। उसके 2-3 अकाउंट थे। जेल से निकलने के बाद भी उसके खाते में पैसे थे, लेकिन उसने वो पैसे नितेश मित्तल को दे दिए। रकम वापस ना मिलने पर और लगातार मिल रही धमकी की वजह से वह तनाव में था, जिसका जिक्र भी उसने मुझसे किया था।

              पुलिस सूत्रों के मुताबिक रायपुर के खम्हारडीह थाने में संदीप ने इसकी लिखित शिकायत भी दी थी।

              MLC के लिए नहीं आई पुलिस

              संदीप के कीटनाशक पीने की बात जब पता चली तब MLC यानी मेडिकल लीगल केस (ऐसे मामलों में जांच के लिए सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन को देनी होती है और ये मामला कानूनी हो जाता है) के लिए लिए डीडी नगर थाने में बात की गई।

              वहां से सिविल लाइन थाने का मामला होने का हवाला देकर दोनों ही थानों की पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची। जबकि 10 मई तक संदीप जीवित था। 11 मई को जब सिविल लाइन थाना पुलिस आई तब तक संदीप की मौत हो चुकी थी।

              इसे लेकर रायपुर एडिशनल एसपी लखन पटले का कहना है कि इस मामले में भी पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल पहुंची, लेकिन तब तक संदीप की मौत हो चुकी थी।

              महादेव सट्टा ऐप में कई बड़े नाम

              संदीप के सुसाइड का ये मामला महादेव सट्टा ऐप से जुड़ा होने की वजह से हाईप्रोफाइल बन गया है। सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, शुभम सोनी जैसे प्रमोटर्स के अलावा कई नेताओं और कारोबारियों पर इस ऐप के जरिए में साजिश, जालसाजी और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।

              इस मामले में पहले ED की जांच हो चुकी है और अब EOW की जांच चल रही है। नितेश मित्तल का नाम महादेव और इसी तरह के दूसरे ऐप से जुड़े होने की वजह से कई और खुलासे होने की बात कही जा रही है।

              संदीप की खुदकुशी के बाद नितेश मित्तल लापता

              पुलिस के मुताबिक नितेश मित्तल रायपुर के ही कचना इलाके का रहने वाला है। संदीप बग्गा के कथित सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज की है। हालांकि संदीप के सुसाइड के बाद से ही नितिश मित्तल लापता है। एडिशनल एसपी लखन पटले का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular