Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : प्रदेश के सभी कोचिंग सेंटरों की होगी सुरक्षा ऑडिट, नईदिल्ली...

छत्तीसगढ़ : प्रदेश के सभी कोचिंग सेंटरों की होगी सुरक्षा ऑडिट, नईदिल्ली की घटना के बाद CM साय ने दिए निर्देश, नियमों का पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई

रायपुर। नईदिल्ली के कोचिंग सेंटर में हादसे के बाद छत्‍तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने कोचिंग, स्कूल, हॉस्टल, अस्पताल, शॉपिंग मॉल व शैक्षणिक संस्थानों का एक महीने के भीतर ऑडिट कराने के निर्देश जारी किए हैं।

ऑडिट में फायर फाइटिंग सिस्टम, फायर अलार्म आदि का परीक्षण किया जाना है। साथ ही बिल्डिंग सेफ्टी, सीसीटीवी, सुरक्षा स्टाफ सहित अन्य मानकों का बारीकी से पड़ताल किया जाना है। यह ऑडिट नगर-निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में किया जाना है। ऑडिट के लिए गठित समिति को एक महीने के भीतर प्रतिवेदन संबंधित निकायों के कमिश्नरों को सौंपा जाना है।

ऑडिट के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

1. फायर अलार्ट सिस्टम की स्थापना।

2. आपातकालीन निकासी योजना, नियमित फायर ड्रिल्स।

3. फायर हाइड्रेंट सिस्टम व पानी की उपलब्धता।

4. भवन का नियमित निरीक्षण और संरचनात्मक सुरक्षा।

5. बिजली उपकरणों व वायरिंग की नियमित जांच।

6. लिफ्ट एवं सीढ़ियों की सुरक्षा एवं नियमित जांच।

7. भवन अनुज्ञा एवं भवन पूर्ण होने की स्थिति में भवन पूर्णता प्रमाण-पत्र व स्वीकृति।

8. आपातकालीन नंबर, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के लिए नियमित प्रशिक्षण।

9. सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, नियमित निगरानी।

10. सभी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम।

बेसमेंट में सिर्फ पार्किंग की अनुमति

जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, हॉस्टल, हॉस्पिटल, शॉपिंग मॉल, शो-रूम आदि संस्थानों के बेसमेंट का उपयोग सिर्फ पार्किंग के लिए किया जाएगा। बेसमेंट का उपयोग लाइब्रेरी, कक्षाएं, कारोबार, दफ्तर व अन्य गतिविधियों के लिए नहीं किया जाएगा। साथ ही जल निकासी की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी है। कोचिंग संस्थानों की राष्ट्रीय भवन संहिता (एनबीसी) के आधार पर जांच की जानी चाहिए।

निगम से लेकर नगर पंचायतों में समितियों का गठन

सुरक्षा जांच के लिए निगम से लेकर नगर पंचायतों में समितियों का गठन होगा। समितियों में वरिष्ठ अभियंता, राजस्व विभाग के प्रतिनिधि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आदि अधिकारी शामिल होंगे। आदेश में कहा गया है कि इन संस्थानों में नियमित रूप से निगरानी समिति जांच करेगी।

कोचिंग सेंटर में जलभराव से छात्रों की मौत

नईदिल्ली के राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में जलभराव होने की वजह से तीन छात्रों की मौत हो गई, वहीं 12 छात्रों को मुश्किल से बाहर निकाला गया। इससे पहले नईदिल्ली में ही कोचिंग सेंटर में आगजनी की वजह से 60 से अधिक छात्र आग में झुलसते बचे। कई छात्र बिल्डिंग से नीचे कूदते जख्मी हो गए।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular