Wednesday, July 2, 2025

Chhattisgarh : युवक की लाश मिलने से सनसनी, शराब भट्टी के पास खेत में पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

धरसींवा। राजधानी रायपुर के विधानसभा मंडल के मांढर शराब भट्टी के पास एक युवक की लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट में जुट गई है. यह मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम मांढर शराब भट्टी के समीप खेत में एक अज्ञात युवक की लाश मिली. घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई.

मृतक युवक की पहचान मांढर से लगे गिरौद गांव निवासी नितेश पटेल के रूप में हुई. मामले में पुलिस ने क्षेत्र में पूछताछ शुरू की. इस दौरान कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ किया. पूंछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही हत्या का खुलासा हो सकता है. इस हत्या की वारदात में करीब आधा दर्जन हत्यारों के शामिल होने की आशंका है.


                              Hot this week

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              रायपुर : कृषि अभियांत्रिकी एवं फूड टेक्नोलॉजी में प्रवेश प्रारंभ

                              आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई तक रायपुर: इंदिरा गांधी...

                              रायपुर : पीएम सूर्यघर से उपभोक्ताओं को होने लगी पैसे की बचत

                              समय पर मिला उपभोक्ताओं को सब्सिडीरायपुर: ‘कभी सपने में...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img