कांकेर: जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात BSF के जवान की गोली लगने से मौत हो गई है। जवान का शव कैंप से लगभग 300 मीटर की दूरी पर मिला है। जवान मदन कुमार BSF की 94वीं बटालियन में पदस्थ था। यह घटना कांकेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है।
मिली जानकारी के अनुसार, मदन कुमार अपने साथी जवान के साथ सर्चिंग पर निकला था। इस दौरान उसने अपने साती को पेट खराब होने की बात कहकर जंगल की ओर गया था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया।
जवान के पास उसकी सर्विस राइफल मिली
इसके बाद उसका शव कैंप से थोड़ी दूर पर पाया गया। जवान के पास उसकी सर्विस राइफल भी मिली है, जिससे आत्महत्या या हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने नक्सली वारदात से इनकार किया है और मामले की जांच कर रही है।
पुलिस और फोरेंसिक टीम की जांच जारी
ASP प्रशांत शुक्ला ने बताया कि रोड ओपनिंग पार्टी में 2-2 जवानों की ड्यूटी लगी थी। मदन जब जंगल की ओर वापस नहीं आया तो साथी ने अपने कमांडर को इसकी सूचना दी। इसके बाद कमांडर और अन्य साथियों ने उसकी तलाश की, तो उसका शव मिला। फोरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है।
(Bureau Chief, Korba)