Saturday, February 1, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : ससुराल में दामाद की पिटाई, अस्पताल में मौत, वीडियो रिकार्डिंग...

                  Chhattisgarh : ससुराल में दामाद की पिटाई, अस्पताल में मौत, वीडियो रिकार्डिंग के बीच हुआ पोस्टमॉर्टम; अंतिम संस्कार में नहीं पहुंची पत्नी और ससुराल वाले

                  BHILAI: भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में एक युवक की ससुराल वालों ने जमकर पिटाई कर दी। शराब के नशे में वो ससुराल से घर आकर सो गया। सुबह जब उठा तो वॉशरूम में बेहोश होकर गिर गया। परिजन उसे सेक्टर-9 हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।

                  मृतक के चचेरे भाई हरजीत सिंह ने बताया कि, खुर्सीपार निवासी दलजीत सिंह पेशे से ड्राइवर है। वो 13 मई 2024 की रात गाड़ी चलाकर घर लौटा था। इसके बाद वो अपने 16 वर्षीय बेटे से मिलने के लिए ससुराल चला गया। शराब के नशे में वहां उसका पत्नी से झगड़ा हुआ। इसलिए उसकी पत्नी और चाचा ससुर ने मिलकर उसे ईंट पत्थर से बुरी तरह मारा।

                  पोस्टमार्टम के दौरान मरचुरी में खड़े मृतक के परिजन

                  पोस्टमार्टम के दौरान मरचुरी में खड़े मृतक के परिजन

                  भाई को दी थी मारपीट की जानकारी

                  रात में दलजीत ने हरजीत को फोन कर मारपीट की सूचना दी थी। हरजीत ने उन्हें कहा कि वो घर जाएं सुबह आकर वो देखता है। इसके बाद दलजीत रात में अपने घर आया और सो गया। सुबह जब वो पेशाब करने के लिए उठा तो वॉशरूम में ही बेहोश होकर गिर गया। अस्पताल में उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

                  इसके बाद शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया। बुधवार को उसका पोस्टमॉर्टम हुआ। परिजनों ने मीडिया के सामने आकर शासन-प्रशासन से मांग की है कि दलजीत अपने बूढ़े मां-बाप का एकलौता सहारा था। इसलिए उसे न्याय मिलना चाहिए। पुलिस प्रशासन मामले की जांच करे और आरोपियों को जेल भेजे।

                  शव को लेने मरचुरी पहुंची सिख समाज का शव वाहन।

                  शव को लेने मरचुरी पहुंची सिख समाज का शव वाहन।

                  कई सालों से पत्नी रह रही थी मायके में

                  दलजीत सिंह का एक 16 साल का बेटा है। विवाद के चलते उसकी पत्नी कई साल से अपने मायके में रह रही है। बेटा भी मां के साथ है। दलजीत को जब भी बेटे की याद आती थी, तो वो उससे मिलने के लिए ससुराल जाता था। उसकी मौत के बाद जनाजे तक में उसकी पत्नी और ससुराल वाले नहीं आए। दलजीत का बेटा पूरी समय मरचुरी में अपने पिता के पोस्टमॉर्टम के दौरान मौजूद रहा।

                  वीडियो रिकार्डिंग के साथ हुआ पीएम

                  दलजीत के ससुराल वालों ने कहा कि, उन्हें फसाने का प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने दलजीत से कोई मारपीट नहीं की है। इस पर दलजीत के परिवार वालों ने वीडियो ग्राफी के बीच पोस्टमॉर्टम करवाया। उनका कहना है अगर दलजीत के साथ मारपीट नहीं हुई, तो उसके शरीर पर चोट के निशान कैसे आए।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular