Monday, December 23, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh: बेटे ने कुल्हाड़ी से की मां की हत्या, घर में खून...

              Chhattisgarh: बेटे ने कुल्हाड़ी से की मां की हत्या, घर में खून से लथपथ मिली लाश; चेहरे में धारदार हथियार के मिले निशान

              RAIGARH: रायगढ़ बरलिया गांव में बुधवार की रात बेटे ने अज्ञात कारणों से अपनी मां की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया था। तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपी बेटे को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बरलिया में बुधवार रात आरोपी बेटा विजय सारथी ने अज्ञात कारणों से अपनी मां नंदिनी सारथी पति स्व. प्रेमलाल सारथी (45 साल) की टांगी से हत्या कर दी।

              बेटी ने बताई मां की लाश मिलने की बात

              मृतका के एक परिजन ने बताया कि आरोपी विजय सारथी केबल कनेक्शन का काम करता है। गांव में नंदिनी सारथी अपने बेटे विजय सारथी और बेटी नेहा के साथ रहती थी। नंदिनी की बेटी ने बुधवार को ​​​​​​​फोन करके बताया कि उनके घर में खून से लथपथ अवस्था में नंदिनी की लाश पड़ी हुई है और उसके चेहरे में धारदार हथियार के निशान मिले हैं।

              चक्रधर नगर थाना ।

              चक्रधर नगर थाना ।

              गांव से ही आरोपी बेटा गिरफ्तार

              इसके बाद उसने इस घटना की जानकारी तत्काल डायल 112 में दी। इसके बाद मौके पर पहुंची चक्रधर नगर पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आरोपी की पतासाजी में जुट गई थी। वहीं वारदात के कुछ घंटों बाद गांव से ही पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

              मृतका नंदिनी सारथी का शव

              मृतका नंदिनी सारथी का शव

              चक्रधर नगर थाना पुलिस का कहना है कि बेटे के फरार होने की वजह से प्रथम दृष्टया उसी के द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई है। आरोपी युवक से हत्या को लेकर पूछताछ की जा रही है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular