Wednesday, October 8, 2025

Chhattisgarh : सौतली मां ने दुधमुहें बच्चे को पटककर मार डाला, सात माह के बच्चे की परवरिश नहीं थी पसंद, आरोपी युवती गिरफ्तार

बलरामपुर: जिले के चुनचुना में सौतेली मां ने सात माह के बच्चे की परवरिश से परेशान होकर उसे पटककर मार डाला। बच्चे की मां की मौत प्रसव के दौरान हो गई थी। परिवार वाले बच्चे की परवरिश कर रहे थे। इस बीच पिता बच्चे के पालन-पोषण के लिए दूसरी पत्नी ले आया। सौतेली मां ने बच्चे को मौत दे दी। मामला सामरी थानाक्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सामरी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत चुनचुना अंतर्गत पचपेड़ी निवासी जेठुआ कोरवा की पत्नी मघनी कोरवा की मौत सात माह पूर्व प्रसव के दौरान हो गई थी, लेकिन उनका बच्चा स्वस्थ था। परिवार वाले बच्चे की परवरिश कर रहे थे। बच्चे की परवरिश में हो रही परेशानी को देखते हुए चार माह पूर्व उसने महुआटोली गांव की मनिता कोरवा से सगाई की और उसे पत्नी बनाकर घर ले आया। मनिता को बच्चे के परवरिश की जवाबदेही दे दी गई।

घर से बाहर गया था पति, बच्चे को पटका
जेठुआ कोरवा 03 जून को गांव में आयोजित सरहुल पर्व में शामिल होने चुनचुना बस्ती की ओर गया था। घर में मनिता सात माह के सौतेले बेटे के साथ अकेली थी। जब जेठुआ कोरवा शाम को घर लौटा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी मनीता कोरवा ने बच्चे को जमीन पर लिटाकर रखा है एवं उसके उपर कपड़ा ढंका हुआ है।

जेठुआ ने कपड़े को हटाकर बच्चे को उठाने के लिए हिलाकर देखा तो कोई हलचल नहीं हुई। उसके सिर पर पीछे कनपटी में गंभीर चोटें आई थीं। उसकी मौत हो चुकी थी। पूछताछ करने पर मनीता बिना कोई जवाब दिए घर से भाग गई।

घटना की सूचना 04 जून को घटना की रिपोर्ट सामरी थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया एवं शव परिजनों को सौंप दिया।

आरोपी गिरफ्तार, स्वीकारा जुर्म
सामरी पुलिस ने आरोपी मनीता कोरवा को गिरफ्तार कर लिया है। सामरी टीआई विजय सिंह ने बताया कि आरोपी मनीता कोरवा को बच्चे का पालन पोषण करना पसंद नहीं थी। इस कारण उसने बच्चे को पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई की है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : नन्हे कदमों की बड़ी सफलता : निहारिका और निहाल की सुपोषित यात्रा

                                    नारायणपुर जिले में पोषण अभियान के प्रयास से जुड़वा...

                                    रायपुर : 2028-29 तक पूरा छत्तीसगढ़ होगा बाल विवाह मुक्त

                                    बलौदाबाजार जिला 225 पंचायतों के साथ बाल विवाह मुक्त...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories