रायपुर: चुनाव खत्म होने के साथ ही जीएसटी चोरी करने वालों पर सख्ती शुरू हो गई है। कारोबारियों को नोटिस देने के साथ ही उनसे टैक्स की वसूली भी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ स्टेट जीएसटी की टीम ने पिछले हफ्ते तीन फूल और टेंट कारोबारियों के यहां छापे मारे थे। अब इन संस्थानों से 4.50 करोड़ की जीएसटी वसूल की गई है।
प्रिंट मीडिया ने यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी जीएसटी चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। दावा किया जा रहा है कि एक हफ्ते में कई बड़े कारोबारियों के यहां छापा मारने की पूरी तैयारी हो गई है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्टेट टीम ने 9 मई को राजधानी के तीन फर्म ड्रीम डेकोरेटर्स, फ्लावर स्टोरी और टेंट फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की थी। इन फर्मों ने अपनी त्रुटी स्वीकार करते हुए विभाग को 4.50 करोड़ का जीएसटी जमा कराया है। अफसरों ने बताया कि तीनों संस्थान होटलों में शादियों और कारपोरेट घरों के इवेंट में फूल डेकोरेशन से लेकर कई काम करते हैं।
ड्रीम डेकोरेटर्स और फ्लावर स्टोरी ने अपने रिटर्न में केवल ताजा फूलों की बिक्री दर्शा रहे थे जो जीएसटी से कर मुक्त है। जबकि ये जीएसटी के अंतर्गत कंपोसिट सप्लाई है और इस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है। इन दोनों फर्मों से 2.75 करोड़ की जीएसटी वसूल की गई है। इसी तरह टेंट फैक्ट्री की ओर से भी अपने रिटर्न में सही जानकारी नहीं दी जा रही थी।
इनका कारोबार टेंट, पर्दे तथा अन्य डेकोरेशन सामग्री का है। दुर्ग में इनका व्यवसाय स्थल है, जिसकी जानकारी रिटर्न में नहीं दी गई थी। छापामारी के दौरान वहां अघोषित स्टॉक भी मिला। जिस पर टैक्स और ब्याज जोड़कर 1.75 करोड़ की जीएसटी ली गई। अफसरों ने बताया कि तीनों फर्मों के रिटर्न पर लगातार नजर रखी गई थी। पिछले कई साल के रिटर्न की बारिकी से जांच की गई। इसके बाद ही यह चोरी पकड़ी गई।
(Bureau Chief, Korba)