BHILAI: भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में तीन नाबालिग लड़कों ने स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने पहले स्विगी में खाने ऑर्डर दिया, उसके बाद सुनसान जगह बुलाकर डिलीवरी ब्वॉय के 1900 रुपए लूटकर भाग गए।
जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय ने बताया कि दुर्गा नगर जुनवानी निवासी रोशन कुमार स्विगी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। उसने जामुल थाने में उसके साथ लूट होने की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि 28 मार्च 2025 की रात 1.17 बजे घासीदास नगर जामुल निवासी एक युवक ने खाने का ऑर्डर किया था।
रोशन ऑर्डर लेकर घासीदास नगर पहुंचा था। उसी समय 5 लड़के आए और हमने ऑर्डर किया है कहते हुए उसकी बाइक की चाबी निकालने लगे। जब रोशन ने उनका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब से 1900 रुपए और आधार कार्ड लूट लिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
ऑर्डर करने वाले लड़के के जरिए की गई पूछताछ
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान स्विगी में ऑर्डर करने वाले लड़के को पकड़ा और उससे पूछताछ की। इसके बाद मुखबिर से मिली सूचना और हुलिया के आधार पर संदेहियों को पकड़ कर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने लूट करना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों के पास से लूट की रकम, आधार कार्ड और घटना में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त कर लिया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पहले भी चोरी के प्रकरण में पकड़ चुकी है पुलिस
जामुल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपी 16-17 साल के बीच के हैं। वो लोग आदतन नशा करने वाले हैं। उनके खिलाफ इससे पहले भी चोरी और अन्य मामले दर्ज हैं। पुलिस उन्हें कई बार समझाईश भी दे चुकी है, लेकिन फिर से गैरकानूनी कार्य करने लग जा रहे हैं।
दुर्ग में भी हो चुकी है ऐसी वारदात
कुछ दिन पहले दुर्ग के कोतवाली थाना अंतर्गत भी इस तरह की वारदात हुई थी। तीन नाबालिग लड़कों ने ओएलएक्स की साइट में बाइक बेचने का ऐड डाला था। इसके बाद उनकी बिलासपुर जिले के रहने वाले लड़के से 80 हजार रुपए में सौदा हुआ।
उन्होंने उसे बाइक देखने के लिए दुर्ग बुलाया। इसके बाद यहां आने पर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेजा है।

(Bureau Chief, Korba)