Friday, September 20, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : स्वाइन फ्लू ने ली 2 महिलाओं की जान, एक माह...

छत्तीसगढ़ : स्वाइन फ्लू ने ली 2 महिलाओं की जान, एक माह में मिले 20 से ज्यादा मरीज, मचा हडकंप; सभी जिलों को अलर्ट जारी

बिलासपुर: स्वाइन फ्लू ने प्रदेश में दो महिलाओं की जान ले ली है। बिलासपुर के निजी अस्पताल में इन महिलाओं का इलाज चल रहा था। इनमें एक महिला कोरिया व दूसरी महिला जांजगीर-चांपा जिले की थी। पिछले एक माह में प्रदेश में 20 से ज्यादा मरीज मिले हैं। इनमें 11 का इलाज रायपुर व 9 का इलाज बिलासपुर में हुआ। इनमें दो की मौत हुई है। बाकी का इलाज चल रहा है या स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

इन जिलों में दस्तक दे चुकी स्वाइन फ्लू

डॉक्टरों के अनुसार जो मरीज स्वाइन फ्लू से ग्रस्त हो रहे हैं, उनमें ज्यादातर की ट्रेवल हिस्ट्री रही है। प्रदेश में 11 जुलाई को स्वाइन फ्लू की दस्तक हो चुकी है। तब कांकेर के एक मरीज का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था। मरीज वेंटीलेटर पर था, लेकिन राहत की बात ये रही कि मरीज को शुक्रवार को ही डिस्चार्ज किया गया। कोरिया के पंडोपारा निवासी कॉलरी कर्मी की 51 वर्षीय पत्नी को सर्दी, खांसी के साथ तेज बुखार आने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था।

स्थिति में सुधार नहीं आने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। लक्षण को देखते हुए एच1एन1 टेस्ट करवाया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरिया के सीएमएचओ डॉ. आरएस सेंगर के अनुसार महिला की मौत की सूचना के बाद आसपास घरों की जांच की जा रही है। सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण मिलने पर स्वाइन फ्लू की जांच करवाई जाएगी।

स्वाइन फ्लू को लेकर जिले में अलर्ट जारी

जांजगीर-चांपा जिले की एक 66 वर्षीय महिला की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। स्वाइन फ्लू के नोडल डॉ. संदीप साहू ने बताया कि चांपा थाना क्षेत्र के लक्षनपुर निवासी महिला ठडगाबहरा बलौदा ब्लॉक में खेती का काम कराने गई हुई थी। वहां तबियत खराब होने पर बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी बिलासपुर में 5 मरीजों का इलाज चल रहा है। बिलासपुर सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने स्वाइन फ़्लू को लेकर जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। अभी मिले मरीजों में 5 बिलासपुर, 2 कोरिया, 1 जांजगीर व 1 जीपीएम के है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular