Wednesday, September 18, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh: हाईवा से टकराकर कार में लगी आग, कारोबारी बुरी तरह झुलसा.....

Chhattisgarh: हाईवा से टकराकर कार में लगी आग, कारोबारी बुरी तरह झुलसा.. होटल बंद कर लौट रहा था, रास्ते में हुआ हादसा; फिर धू-धूकर जलने लगी गाड़ी

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़क हादसा हो गया है। यहां हाईवा और कार में टक्कर हो गई। जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई और कार सवार होटल संचालक बुरी तरह झुलस गया है। संचालक होटल बंद कर वापस लौट रहा था। तभी सकरी थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है।

मगरपारा के रहने वाले सैय्यद परवेज सकरी में होटल चलाते हैं। रोज की तरह वह मंगलवार रात को होटल बंद कर लौट रहे थे। वो अभी सकरी के हाईस्कूल के पास पहुंचे थे, तभी सामने से आ रहे हाईवा से कार की टक्कर हो गई। इसके बाद गाड़ी में आग लग गई।

घटना के बाद से होटल संचालक किसी तरह से कार से बाहर निकला। लेकिन तब तक वह काफी झुलस गया था। कहा जा रहा है कि हाईवा चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला था। वहीं संचालक के पिता पीछे से आ रहे थे। उन्होंने ने ही इस घटनाक्रम को देखा था। जिसके बाद सैय्यद को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

पता चला है कि होटल संचालक की कार में सिलेंडर रखा था। जिसके कारण ही आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार रोड किनारे चले गई थी। पुलिस हाईवा चालक की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular