बलरामपुर: जिले के पिपरसोत में शराब पीने को लेकर पत्नी से विवाद के बाद युवक ने अपने चार वर्षीय मासूम बच्चे को जहर पिला दिया एवं स्वयं भी जहर सेवन कर लिया। दोनों को परिजनों ने जिला अस्पताल बलरामपुर में दाखिल कराया, जहां से उन्हें मेडिकल कालेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में शुक्रवार को बच्चे की मौत हो गई। वहीं युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर थाना अंतर्गत ग्राम पिपसोत निवासी सहन चेरवा (24) शराब पीने का आदी है। रोज शराब पीकर वह अपनी पत्नी से विवाद करता था। बुधवार को वह शराब पीकर घर पहुंचा तो उसका पत्नी सोहरी के साथ विवाद हो गया। वह पत्नी से मारपीट करने लगा तो सोहरी भागकर गांव में दूसरे के घर छिप गई।

मृत बच्चे की मां एवं परिजन
पत्नी का पीछा किया, पी लिया जहर
सहन चेरवा ने मारपीट के डर से भागी पत्नी सोहरी का पीछा भी किया। जब वह नहीं मिली तो सहन वापस घर पहुंचा और गुस्से में उसने स्वयं भी जहर पी लिया एवं आंगन में खेल रहे चार साल के पुत्र सुशील को भी जहर पिला दिया। जब सोहरी वापस घर पहुंची तो दोनों आंगन में बेहोश मिले। इसकी सूचना गांववालों को दी गई। दोनों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। वहां से उन्हें मेडिकल कालेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने दर्ज किया परिजनों का बयान
बच्चे की मौत, युवक गंभीर
मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सुशील चेरवा की मौत हो गई। वहीं सहन चेरवा की हालत गंभीर बनी हुई है। मासूम बेटे की मौत के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने जीरो में अपराध दर्ज किया है।
बच्चे का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बलरामपुर थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि केस डायरी मिलने पर मामले में आगे की कार्रवाई होगी।

(Bureau Chief, Korba)