Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh: बिलासपुर के हैवंस पार्क बार में जमकर हुआ हंगामा, एंट्री नहीं...

Chhattisgarh: बिलासपुर के हैवंस पार्क बार में जमकर हुआ हंगामा, एंट्री नहीं मिली तो धारदार हथियार लेकर पहुंचा युवक; कर्मचारियों को धमकाने का VIDEO वायरल

BILASPUR: बिलासपुर के हैवंस पार्क बार में धारदार हथियार लेकर कर्मचारियों को धमकाने का वीडियो सामने आया है। बार में देर रात एंट्री नहीं मिलने पर एक युवक चापड़ ( लोहे का धारदार हथियार) लेकर घुस गया और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देकर जमकर हंगामा मचाया। इस घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हैवंस पार्क बार में शनिवार देर रात तक युवक-युवतियां पार्टी मना रहे थे। इसी दौरान रायगढ़ जिले का हरिओम अग्रवाल भी वहां पहुंच गया। वह बार में एंट्री मांग रहा था पर उसे रोक दिया गया। वहीं, दूसरे युवक बेधड़क बार में आवाजाही कर रहे थे। तब युवक ने कर्मचारियों से बार में जाने से मना करने का कारण पूछा। कर्मचारियों ने उसे बार में एंट्री का समय खत्म होने की बात कही।

कार में रखा हथियार लेकर बार में घुसा

जिसके बाद नाराज युवक अपनी कार में रखे लोहे का चापड़ लेकर बार में घुस गया। इस दौरान हथियार लहराकर वह कर्मचारियों और बाउंसर्स को धमकाने लगा।

युवक को पकड़ कर थाने ले गई पुलिस

उसकी हरकतों को देखकर बार कर्मियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान युवक के हाथ में हथियार देखकर पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

शहर में बंद नहीं हो रही बार संचालकों की मनमानी

दरअसल, शहर में देर रात तक बार खुले रहते हैं, जहां युवक-युवतियां पार्टियां करते हैं। इसके चलते बार में आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है। शहर के कई बार में खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री भी की जाती है, जिसके बाद भी पुलिस कोई ध्यान नहीं दे रही है।

पहले भी हो चुका है विवाद

हैवंस पार्क बार में एंट्री को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। बताया जा रहा है कि बार संचालक, मैनेजर को पुलिस की खुली छूट रहती है, जिसके कारण उनकी मनमानी चलती है। बार में बाउंसर्स गुंडागर्दी भी करते हैं और विरोध करने पर पुलिस को बुला लिया जाता है। पुलिस बार के मैनेजर और बाउंसर्स पर कार्रवाई करने के बजाए युवकों पर ही कार्रवाई करती है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular