Bilaspur: बिलासपुर के चर्चित भू-माफिया नरेंद्र मोटवानी व उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जमीन विवाद पर मां-बेटे का अपरण कर बंधक बनाकर मारपीट और गुंडागर्दी कराने के केस से चर्चा में आए जमीन कारोबारी नरेंद्र ने इस बार बैंक मैनेजर से मिलीभगत कर रेलवे ठेकेदार के नाम से फर्जी तरीके से 14 लाख रुपए का बैंक लोन ले लिया। इस प्रकरण में बैंक मैनेजर अब भी फरार है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
TI दिनेश चंद्रा ने बताया कि उसलापुर निवासी अजय सिंह (44) रेलवे में ठेकेदार हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि शुभम विहार में रहने वाले कौशल सिंह ने साल 2016 शुभम विहार में जमीन दिखाई थी। जमीन पर मकान बनाने के लिए उसने कोटा स्थित सेंट्रल बैंक से लोन दिलाने की बात भी कही थी। उसने बैंक मैनेजर मनीष तिवारी से मिलवाया।
बैंक के मैनेजर ने जमीन के दस्तावेज लेकर प्रक्रिया पूरी करने की बात कही। बाद में बैंक मैनेजर ने मिलीभगत कर गोविंदा कंस्ट्रक्शन के भागीदार व सरजू बगीचा मसानगंज निवासी राजेश सिंह और तोरवा के भू-माफिया नरेंद्र कुमार मोटवानी ने उनसे कुछ जरुरी दस्तावेज लिए और लोन के लिए टालमटोल करते रहे। बाद में उन्हें पता चला कि, उनके नाम से बैंक से 14 लाख का लोन निकाल लिया गया है। आरोपियों ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी जानकारी के बिना ही आधार कार्ड, पैन कार्ड के जरिए फर्जी दस्तावेज तैयार किया और गोविंदा कंस्ट्रक्शन के नाम पर लोन सेक्शन कराकर उसे हड़प लिया। कोटा पुलिस ने मामले की जांच के बाद चर्चित भू-माफिया नरेंद्र मोटवानी, राजेश सिंह ठाकुर, कौशल सिंह और बैंक मैनेजर मनीष तिवारी के खिलाफ धारा 120 (बी), 420, 467, 468, 471, 34 के तहत केस दर्ज किया था।
बैंक मैनेजर से मिलीभगत कर की धोखाधड़ी।
एक माह से फरार चल रहे थे आरोपी
कोटा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच की। इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन, सभी आरोपी फरार हो गए थे। लिहाजा, पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। गुरुवार को पुलिस को पता चला कि आरोपी नरेंद्र मोटवानी अपने घर में है, तब दबिश देकर पुलिस ने उसे दबोच लिया। इसी तरह सरजू बगीचा मसानगंज से राजेश सिंह ठाकुर और कौशल सिंह निवासी शुभम विहार को भी गिरफ्तार कर लिया।
स्कूटी लेने गए तब हुआ खुलासा
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि, वे कुछ समय पहले लोन पर स्कूटी खरीदने के लिए गए थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि उनके नाम पर होम लोन चल रहा है। उनका क्रेडिट स्कोर खराब है। इसकी किस्त समय पर जमा नहीं होने के कारण दूसरा लोन नहीं मिल सकता। उन्होंने कोटा के सेंट्रल बैंक में इस संबंध में जानकारी लेने बैंक पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि उनके नाम पर होम लोन है। इसलिए दूसरा लोन नहीं मिल सकता। मामला सामने आने के बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी।
आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मां-बेटे का अपहरण कर बंधक बनाकर की थी पिटाई
चर्चित और विवादित भू-माफिया नरेंद्र मोटवानी के खिलाफ नाबालिग लड़के ने उसे व उसकी मां का अपहरण कर बंधक बनाने और बेरहमी से मारपीट करने की शिकायत की थी। पुलिस उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही थी। इस केस में दयालबंद के कुख्यात बदमाश ऋषभ पनिकर भी शामिल था। पुलिस ने केस दर्ज कर नरेंद्र मोटवानी और ऋषभ पनिकर को गिरफ्तार किया था। लेकिन, नरेंद्र मोटवानी ने अपने रसूखदारी का इस्तेमाल करते हुए खुद को मेडिकल तौर पर अनफिट घोषित करा लिया, जिसका उसे फायदा हुआ और उसे जमानत मिल गई थी।