Tuesday, June 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : तेज रफ्तार बस का फटा टायर, ड्राइवर-कंडक्टर की मौत, अनियंत्रित...

छत्तीसगढ़ : तेज रफ्तार बस का फटा टायर, ड्राइवर-कंडक्टर की मौत, अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी गाड़ी, 45 यात्री थे सवार; कई लोग घायल

Kondagaon : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में NH 30 पर टायर फटने से महिंद्रा बस अनियंत्रित होकर 2 दुकानों में जा घुसी। हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पूरा मामला कोंडागांव के मांझी आठगांव की है।

मिली जानकारी के मुताबिक बस में 45 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे में कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को फरसगांव स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर मौत

बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी, जो रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान टायर फटा और बस अनियंत्रित हो गई। बस के ड्राइवर और कंडक्टर सामने बैठे थे। लोहे की सेड से बस टकराने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मची

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। कई यात्री जख्मी हैं, जिनमें महिला पुरुष भी शामिल हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular